• मूंगफली तेल में हल्की गिरावट, मसूर 100 रुपए उछली

इंदौर। इंदौर के सराफा बाजार में बुधवार को सोने और चांदी की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बनाया। सोना केडबरी नकद में 1,500 रुपए की बढ़त के साथ 85,500 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, आरटीजीएस में यह 86,300 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है। चांदी की कीमतों में भी जोरदार तेजी देखी गई और चांदी चौरसा नकद 1,100 रुपए बढ़कर 95,100 रुपए प्रति किलो के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। कीमतों में यह उछाल अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते व्यापार तनाव की वजह से आया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अनिश्चित नीतियों और बयानबाजी से विश्व व्यापार युद्ध की आशंका बढ़ी है। डॉलर में कमजोरी ने भी बुलियन की कीमतों को सहारा दिया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 2,865 डॉलर प्रति औंस और चांदी 32.44 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गई। गाजा पट्टी पर अमेरिकी राष्ट्रपति की टिप्पणियों और फिलिस्तीनियों के स्थानांतरण संबंधी बयानों ने भी सोने की सुरक्षित निवेश के रूप में मांग बढ़ाई है। चीन द्वारा अमेरिकी व्यापार शुल्क के विरोध में की गई जवाबी कार्रवाई से भी बाजार प्रभावित हुआ है। हालांकि, इन ऊंचे दामों पर ग्राहकी बेहद कमजोर रही है। मंगलवार की तुलना में, जहां सोना 84,000 रुपए पर बंद हुआ था, वहीं चांदी चौरसा नकद 94,000 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई थी। वर्तमान में चांदी आरटीजीएस 96,000 रुपए, चांदी टंच 95,200 रुपए प्रति किलो और चांदी सिक्का 1,065 रुपए प्रति नग पर कारोबार कर रहा है।
उज्जैन और रतलाम में यह है रेट
उज्जैन : सोना केडबरी 85,700 सोना रवा 85,600 रुपए प्रति दस ग्राम चांदी पाट 95,400 चांदी टंच 95,300 रुपए प्रति किलो चांदी सिक्का 1000 रुपए नग के भाव रहे।
रतलाम : सोना केडबरी 85,750 रुपए दस ग्राम और चांदी 95,600 रुपए प्रति किलो के भाव पर बिका।