• - शादीशुदा महिला ने अफेयर के चलते दूसरे प्रेमी से उतरवाया मौत के घाट

इंदौर। इंदौर के द्वारकापुरी में बुधवार रात को बदमाशों ने एक युवक की हत्या कर दी। देर रात गंभीर हालत में आरोपी उसे गार्डन के पास छोड़ कर चले गए। उसे अस्पताल भेजा गया। यहां उसकी मौत हो गई। पुलिस टीम ने हत्याकांड की जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि शादीशुदा महिला ने प्रेम प्रसंग के चलते अपने दूसरे प्रेमी से उसे मौत के घाट उतरवाया है। द्वारकापुरी पुलिस के मुताबिक घटना अक्षत गार्डन के पास की है। यहां एरोड्रम इलाके में रहने वाले नीलेश को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां देर रात उसने दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक श्रद्वा-सबूरी कॉलोनी में नीलेश एक शादीशुदा महिला से मिलने आता था। दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ महीने पहले पवन निवासी कुंदन नगर के साथ बातचीत शुरू होने के बाद, महिला ने नीलेश से बात करना बंद कर दी। इससे नाराज होकर नीलेश महिला पर मिलने और बात करने का दबाव बनाने गया। यह बात महिला ने अपने नए प्रेमी पवन को बताई। पवन ने अपने दो और साथियों कृष्णा व एक अज्ञात युवक को बुलाकर अक्षत गार्डन के पास नीलेश के साथ मारपीट की। जब वह ज्यादा घायल हो गया तो उसकी बहन को कॉल कर दिया। रात में नीलेश की मौत हो गई। पुलिस अब इस मामले में आरोपियों की तलाश में जुट गई है। कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। डीसीपी ऋषिकेश मीणा के मुताबिक मामले में युवक के साथ मारपीट की बात सामने आई है। अभी मर्ग कायम कर शार्ट पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे है। शाम तक मामले में जानकारी लगने के बाद पूरे मामले का खुलासा करेगे।