भोपाल में स्पा सेंटर मामले में आरक्षक सस्पेंड
- क्राइम ब्रांच ने तीन दिन पहले एक साथ 15 स्थानों पर दी थी दबिश
भोपाल। भोपाल के स्पा और पंचकर्म सेंटर की आड़ में सेक्स रेकेट संचालन के खुलासे के बाद पुलिस कमिश्नर हरीनारायण चारी मिश्रा ने बुधवार को लाइन में पदस्थ आरक्षक नरेंद्र गुर्जर को निलंबित कर दिया। आरक्षक पर बागसेवनिया स्थित ग्रीन वैली स्पा को संरक्षण देने के आरोप हैं। शुरुआती जांच में साफ हुआ कि नरेंद्र और स्पा संचालिका के बीच दिन में कई बार बात होती थी। दोनों लंबे समय से एक दूसरे के संपर्क में थे। कार्रवाई सीडीआर के आधार पर की गई है। बता दें कि इससे पहले एक महिला आरक्षक और एक अन्य पुरूष आरक्षक को भी स्पा सेंटर को संरक्षण देने के आरोप में निलंबित किया जा चुका है।
एक टीम चिह्नित कर रही स्पा
भोपाल पुलिस शहर के स्पा सेंटर्स पर सख्ती के इरादे में है। इनके खिलाफ चरणबद्ध ढंग से कार्रवाई होगी। इसलिए एक टीम को शहर के स्पा सेंटर चिह्नित करने की जिम्मेदारी दी गई है। यह टीम इलाके के हिसाब से स्पा सेंटर की सूची तैयार कर रही है। अब तक 50 से ज्यादा स्पा सेंटर चिह्नित किए जा चुके हैं। 4 जनवरी को क्राइम ब्रांच की टीमों ने 15 स्पा सेंटर पर रेड की थी। चार सेंटर पर 68 युवक-युवती पकड़ाए थे। कार्रवाई की भनक लगते ही बाकी स्पा सेंटर वाले भाग निकले थे।