बरेली में बड़ी घटना: मांझा कारखाने में तेज धमाका
![](ws/sabkikhabarcom/news/202502/bareli.jpg)
- मालिक समेत तीन की मौत, शवों के उड़े चीथड़े
बरेली। बरेली के बाकरगंज में शुक्रवार को सुबह मांझा कारखाने में तेज धमाका हो गया। घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। बताया गया है कि गंधक और पोटाश पीसते वक्त धमाका हुआ है। बरेली के किला थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सुबह बड़ी घटना हो गई। बाकरगंज की तंग गली में स्थित मांझा कारखाने में तेज धमाका हुआ, जिससे कारखाना मालिक समेत तीन लोगों की मौत हो गई। धमाका इतना तेज था कि पूरा इलाका दहल गया। धमाके की आवाज तीन किलोमीटर तक सुनी गई। शवों के चीथड़े उड़ गए। लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। इलाके में दहशत फैल गई। बताया जा रहा है कि इस इलाके में आठ साल पहले भी इसी तरह की घटना हुआ था।
मालिक और कारीगर की मौके पर मौत
जानकारी के मुताबिक बाकरगंज में अतीक रजा खां का मकान है। वह मकान के पिछले हिस्से में मांझा बनाने का कारखाना चला रहे थे। शुक्रवार को सुबह मांझा बनाते समय तेज धमाका हो गया। घटना में अतीक और मांझा कारीगर फैजान की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा कारीगर सरताज गंभीर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। कुछ देर बाद उसने भी दम तोड़ दिया।
सिलिंडर फटने की दी गई थी सूचना
मौके पर पहुंचे सीओ टू संदीप कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मकान में सिलिंडर फटा है, लेकिन जांच में सिलिंडर फटने जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। मकान में मांझा बनाया जा रहा था। जांच में यह भी पता चला है कि ये लोग गंधक और पोटाश को पीसकर एक मिश्रण बनाते थे, जो मांझे के ऊपर चढ़ाते थे। इसी प्रक्रिया के दौरान धमाका हुआ है। घटना के सभी पहलुओं की जांच कराई जा रही है।