बिजनेसमैन गौतम अडाणी महाकुंभ पहुंचे
![](ws/sabkikhabarcom/news/202501/Untitled-1_copy-6.jpg)
- कहा- मैं यहां आकर उत्साहित हूं
- इस्कॉन के शिविर में लोगों से मिले
प्रयागराज। महाकुंभ का आज 9वां दिन है। मंगलवार को बिजनेसमैन गौतम अडाणी महाकुंभ पहुंचे। उन्होंने कहा- मैं यहां आकर बहुत उत्साहित हूं। इस्कॉन के शिविर में अडाणी ने लोगों से मुलाकात की। मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-पाठ किया। अडाणी अब संगम और लेटे हनुमानजी मंदिर भी जाएंगे। 1 फरवरी को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, 5 को पीएम मोदी और 10 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू महाकुंभ में आएंगी। दोपहर 12 बजे तक 27.41 लाख लोगों ने स्नान किया। अब तक 9 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। इधर, आतंकियों द्वारा केमिकल अटैक की धमकी के मद्देनजर महाकुंभ में एटीएस ने गंगाजल की जांच अपनी निगरानी में करानी शुरू कर दी। पहले भी संगम पर पानी की जांच रोज कराई जाती रही है, हालांकि अब इसमें एटीएस और डॉक्टरों की टीम शामिल की गई है। वहीं, हर्षा रिछारिया अब महामंडलेश्वर कैलाशानंद के साथ नहीं, निरंजनी अखाड़े में रहेंगी। महाकुंभ में कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कैबिनेट की बैठक लेंगे। बैठक में शामिल लेने के लिए कई मंत्री आज पहुंच रहे हैं। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, राज्यमंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल पहुंचेंगे। इसके अलावा कैबिनेट मंत्री एके शर्मा, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, राज्यमंत्री अनिल राजभर, रामकेश निषाद पहले से यहां मौजूद हैं। महाकुंभ मेले के दो बड़े स्नान पर्व मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी से पहले रेलवे ने बड़ा झटका दिया। अचानक लंबी दूरी की 29 ट्रेनें निरस्त कर दी हैं।