गुटबाजी से जूझती हरियाणा कांग्रेस: राहुल गांधी के दौरे से क्या बनेगी बात?
लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज यानी कि 4 जून को हरियाणा दौरे पर जाएंगे. यहां वे हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में पार्टी कार्यालय में संगठन के विस्तार को लेकर प्रदेश कांग्रेस नेताओं के साथ मीटिंग करेंगे. इसके साथ ही संगठन में विस्तार के साथ ही प्रदेश कांग्रेस का हाल जानेंगे. इस दौरान उनके साथ संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल होंगे. हरियाणा दौरे ठीक एक दिन पहले राहुल मध्यप्रदेश दौरे पर गए थे. यहां उन्होंने गुटबाजी खत्म करने की बात पर जोर दिया.
रिसीव करने पहुंचेंगे हुड्डा-सैलजा
राहुल गांधी को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर रिसीव करने कांग्रेस प्रभारी बीके हरि सिंह, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला पहुचेंगे. कांग्रेस नेता का यह दौरा पार्टी के संगठन सृजन कार्यक्रम का हिस्सा है, जिसका मकसद जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करना है.
मंगलवार को मध्यप्रदेश पहुंचे थे राहुल
राहुल गांधी मंगलवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर थे. यहां उन्होंने संगठन सृजन अभियान की शुरुआत की है. मध्यप्रदेश में यह अभियान 10 जून से 30 जून तक चलेगा. राहुल ने 6 घंटे में चार अलग-अलग बैठकें कीं थी. इन बैठकों का मकसद प्रदेश में कांग्रेस की मौजूदा स्थिति देखना और उसमें सुधार लाना था. यहां राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ता को संगठन को मजबूत करने के लिए जिला स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक के लिए लिए बहुत सारे निर्देश दिए हैं. मध्यप्रदेश से ठीक एक दिन बाद ही राहुल का हरियाणा दौरा होने जा रहा है.
चंडीगढ़ के बाद राहुल गांधी का 6 जून को बिहार के मुजफ्फरपुर का दौरा है, जहां इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. पिछले छह महीने में राहुल गांधी का बिहार का यह पांचवां दौरा होगा.

‘हक’ बनाम ‘द गर्लफ्रेंड’ : यामी और रश्मिका की फिल्मों में हुई सीधी टक्कर, जानें किसने जीता दर्शकों का दिल
विक्रम भट्ट के आरोपों पर टूटी चुप्पी, मुकेश भट्ट बोले– ‘महेश मेरे लिए भगवान हैं, परिवार में कोई दरार नहीं’
रियलिटी शो में अमाल मलिक का तीखा कमेंट– ‘कई लोग एक्टिंग कर रहे हैं’, फरहाना की सिंगिंग पर हुए फिदा
धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ने पर सुभाष घई चिंतित, बोले– ‘भगवान उन्हें जल्द स्वस्थ करें’