बजट 2025- इलेक्ट्रिक व्हीकल और मोबाइल सस्ते होंगे
- 36 जीवनरक्षक दवाएं भी सस्ती, कस्टम ड्यूटी हटी
- एक साल में 100 रुपए घटे सिलेंडर के दाम
नई दिल्ली। बजट में इस बार सरकार ने 36 जीवनरक्षक दवाओं से कस्टम ड्यूटी हटा दी है। इससे ये दवाएं सस्ती होंगी। वहीं, ड्यूटी घटने से आने वाले दिनों में इलेक्ट्रिक व्हीकल और मोबाइल फोन भी सस्ते हो सकते हैं। उधर, सरकार ने इंटरेक्टिव फ्लैट पैनल डिस्प्ले पर ड्यूटी 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत कर दी है, जिससे ये महंगा होगाहालांकि ये प्रोडक्ट कितने सस्ते या महंगे होंगे, ये तय नहीं है। सरकार ने 1 जुलाई 2017 को देशभर में त्रस्ञ्ज लागू किया था, जिसके बाद से बजट में केवल कस्टम ड्यूटी बढ़ाई-घटाई जाती है। ड्यूटी के बढ़ने और घटने का इनडायरेक्ट असर चीजों की कीमतों पर पड़ता है।