• पार्टी को कर्मशील युवा चाहिए, दिखावे वाले नहीं

भोपाल । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को सख्त संदेश देते हुए कहा कि पार्टी को ऐसे युवा कार्यकर्ता चाहिए जो जमीन पर मेहनत करें, न कि सिर्फ होर्डिंग और सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें लगाकर दिखावा करें। उन्होंने युवाओं से कहा कि अगर वाकई संगठन में जगह बनानी है तो जनता और पार्टी के लिए ईमानदारी से काम करें, ना कि सिर्फ खुद को चमकाने में लगे रहें। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने भारतीय जनता युवा मोर्चा को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि पार्टी को उन युवाओं की जरूरत है, जो जमीन पर काम करें, न कि केवल होर्डिंग और सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें चमकाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि बड़े पोस्टर में तस्वीर छपवाने या डिजिटल प्लेटफॉर्म पर खुद को प्रचारित करने से न तो संगठन में स्थान मिलेगा और न ही कोई स्थायी पहचान बन पाएगी। बंद कमरे में हुई बैठक में खंडेलवाल ने युवाओं से आह्वान किया कि वे सोशल मीडिया का उपयोग समाज और पार्टी के मुद्दों को आगे बढ़ाने के लिए करें, न कि खुद को प्रचारित करने के लिए। उन्होंने कहा, "जिसने सिर्फ अपना भला चाहा, वह आगे नहीं बढ़ पाया, लेकिन जो पार्टी की चिंता करता है, वह ऊंचाई तक पहुंचता है।

उन्होंने यह भी सलाह दी कि युवा ऐसे कंटेंट साझा करें, जो समाज की वास्तविक जरूरतों से जुड़ा हो और सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक हो। इसके साथ ही उन्होंने कारगिल विजय दिवस को विधानसभा स्तर पर मनाने और 15 अगस्त को तिरंगा यात्रा निकालने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि जिम्मेदारी पद से नहीं, काम से बनती है – ऐसा कार्य करें कि समाज वर्षों तक याद रखे। खंडेलवाल की यह नसीहत युवाओं को संगठन के मूल्यों और वास्तविक कार्य संस्कृति की ओर लौटने का संकेत है।