1.56 लाख के फर्जी नोट जब्त, आरोपी गिरफ्तार

कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी जिले में जबलपुर एसटीएफ ने नकली नोटों के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है। ग्राम बखड़ेरा में छापेमारी के दौरान 1.56 लाख रुपये के नकली नोट, प्रिंटर, स्कैनर, विशेष पेपर व अन्य सामग्री जब्त की गई। कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत बिलहरी चौकी के ग्राम बखड़ेरा में नकली नोटों के बड़े रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। जबलपुर एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने बीती रात दबिश देकर 1 लाख 56 हजार रुपये के नकली नोट और नोट छापने वाले उपकरण बरामद किए हैं। इस सनसनीखेज कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
मुखबिर की सूचना पर गिरी गाज
STF को सूचना मिली थी कि बखड़ेरा गांव में एक युवक नकली नोटों का अवैध धंधा कर रहा है। जानकारी पुख्ता होने के बाद आरोपी कृष्णा लोधी (29 वर्ष), पिता गुलाब सिंह, की एक सप्ताह तक निगरानी की गई। इसके बाद बुधवार रात रणनीतिक तरीके से कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया गया।
ऑनलाइन दुकान की आड़ में चल रहा था फर्जीवाड़ा
पुलिस के मुताबिक, आरोपी बखड़ेरा में ऑनलाइन और गारमेंट्स की दुकान चलाता था। इसी दुकान की आड़ में वह कंप्यूटर, प्रिंटर और अन्य तकनीकी संसाधनों के जरिए नकली नोटों की छपाई करता था। छापेमारी के दौरान STF ने 500, 200 और 100 रुपये के कुल 1.56 लाख के नकली नोट, एक रंगीन प्रिंटर, कंप्यूटर सिस्टम, स्कैनर, स्पेशल पेपर, स्याही, गोंद, ब्लेड और डिजाइन फाइलें जब्त की हैं।

अन्य राज्यों तक फैला नेटवर्क
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया है कि उसका नेटवर्क जबलपुर समेत अन्य जिलों और संभवतः अन्य राज्यों तक फैला हुआ है। वह नकली नोटों की सप्लाई आसपास के इलाकों में करता था। इस पूरी कार्रवाई में STF जबलपुर के साथ साथ कुठला थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्रा, निकिता शुक्ला, एसआई गणेश ठाकुर और एक अन्य उपनिरीक्षक शामिल रहे। आरोपी को जबलपुर ले जाकर STF द्वारा विस्तृत पूछताछ की जा रही है। STF अब इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि नकली नोटों की सप्लाई किन किन जगहों तक की जा रही थी और इसमें और कौन कौन लोग शामिल हैं।