भोपाल।
भोपाल में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शरीफ मछली का भाई शाहवर मछली और भतीजा याशीन अहमद एमडी ड्रग्स तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किए गए हैं। भोपाल क्राइम ब्रांच ने शाही दरबार के पास से घेराबंदी कर दोनों को पकड़ा। याशीन के पास से एमडी ड्रग्स के साथ अवैध पिस्टल भी जब्त की गई है। आरोपियों की दो कारें और एक स्कूटर भी ज़ब्त की गई हैं, जिनका उपयोग ड्रग्स तस्करी में किया जा रहा था।
ड्रग्स से लव जिहाद तक की साजिशें
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि याशीन और शाहवर मछली मुंबई से एमडी ड्रग्स भोपाल लाकर युवाओं और कॉलेज छात्राओं को निशाना बनाते थे। पहले से पकड़े गए आरोपियों सैफुद्दीन और आशु उर्फ शाहरूख की पूछताछ में याशीन का नाम सामने आया। इनका नेटवर्क युवतियों को नशे का आदी बनाकर उन्हें नियमित ग्राहक में तब्दील करता था।
मोबाइल से मिले शर्मनाक वीडियो
याशीन के मोबाइल से एक दर्जन से अधिक वीडियो बरामद किए गए हैं, जिनमें वह और उसके साथी युवकों को निर्वस्त्र कर पीटते और युवतियों के साथ दरिंदगी करते नज़र आ रहे हैं। पीड़ित युवतियों में कई अन्य धर्म की बताई जा रही हैं, जिससे लव जिहाद का एंगल भी सामने आ रहा है। पुलिस को आशंका है कि युवतियों को नशे की लत देकर उनका यौन शोषण किया गया।
लव जिहाद मामले से पहले भी जुड़ चुका है नाम
शारिक मछली और शरीफ मछली का नाम पहले भी लव जिहाद के मुख्य आरोपी फरहान को संरक्षण देने के आरोपों में चर्चा में आ चुका है। हालांकि बाद में शारिक मछली ने वीडियो जारी कर इन आरोपों से इंकार किया था। हाल ही में जिला प्रशासन ने उनके भाई सौहेल मछली के अवैध शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर बुलडोजर चलाया था, जिससे लगभग 5 करोड़ की शासकीय भूमि मुक्त कराई गई।
पीड़ितों से पुलिस ने की अपील
भोपाल क्राइम ब्रांच के एडीसीपी शैलेन्द्र सिंह भदौरिया ने वीडियो जारी कर कहा है कि याशीन और उसके गिरोह द्वारा यदि किसी भी महिला, युवती या युवक को शारीरिक, मानसिक शोषण या मारपीट का शिकार बनाया गया है, तो वे बिना किसी डर के पुलिस से शिकायत करें। सभी शिकायतों पर पुलिस गंभीरता से कार्रवाई करेगी।