मुंबई: महाराष्ट्र की लाडली बहनों के लिए गुड न्यूज है। जुलाई महीने की किश्त खाते में ट्रांसफर होने का मैसेज जल्द ही उनके मोबाइल पर आ जाएगा। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई वाली महायुति सरकार ने 'लाडली बहनों' के जुलाई महीने की सम्मान राशि देने को मंजूरी दे दी है। महायुति सरकार की महत्वाकांक्षी 'लाडली बहन' योजना की पात्र लाभार्थी महिलाओं के लिए 2984 करोड़ रुपये जारी किए हैं। राज्य के महिला एवं बाल विकास विभाग ने एक सरकारी फैसला जारी कर जुलाई की किस्त के धनराशि हस्तांतरित कर दी है। जानकारी के अनुसार यह सरकारी पैसा 30 जुलाई को जारी किया गया। सरकार के इस फैसले के बाद अब लाडली बहनों को जल्द ही जुलाई के रुपये मिल जाएंगे। महाराष्ट्र सरकार अभी लाडली बहनों को 1500 रुपये प्रति महीने दे रही है। सरकार ने पिछले साल विधानसभा चुनावों से पहले इस योजना की शुरुआत की थी। यह योजना की 13वीं किस्त है।

26.34 लाख बहनें आउट

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना महाराष्ट्र की महायुति सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। सरकार ने जून महीने की किस्त 2.25 कराेड़ पात्र महिलाओं को वितरित की थी। सरकार ने 26.34 लाख महिलाओं के अपात्र हाेने के कारण उनका भुगतान रोक दिया था। सरकार ने बताया था कि यह भुगतान अस्थायी तौर पर रोक गया है। महाराष्ट्र सरकार ने अभी तक लाडली बहन योजना की लाभार्थी महिलाओं को 12 किस्त से 18000 हजार रुपये दिए हैं। 13वीं किस्त के लिए अब सरकार ने रकम मंजूर कर दी है। महाराष्ट्र के महिला एवं बाल कल्याण विभाग के अनुसार आवेदनों की जांच के दौरान पता चला कि 26.34 लाख महिलाएं लाडली बहन योजना के लिए पात्र नहीं थीं या फिर इन्होंने नियमों का उल्लंघन किया।
 
कब तक खाते में आएंगे रुपये

महिला एवं बाल कल्याण विभाग ने आवेदनों की जांच में पाया कि कई लाभार्थी महिलाएं एक से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ ले रही थीं। कुछ मामलों में एक ही परिवार में दो से अधिक महिलाएं लाभार्थी थीं। हैरानी की बात यह है कि कुछ पुरुषों ने भी फर्जी दस्तावेजों के जरिये इस योजना के लिए आवेदन किया था और उन्हें अब तक लाभ मिल रहा था। महिला एवं बाल कल्याण विभाग अभी एनसीपी के कोटे से मंत्री अदिति तटकरे संभाल रही हैं। वित्त विभाग भी एनसीपी के पास है। बतौर डिप्टी सीएम अजित पवार ही महाराष्ट्र के खजाने के मालिक हैं। सूत्रों की मानें तो लाडली बहनों के खाते में 13वीं किस्त की रकम रक्षाबंधन के पर्व से पहले पहुंच जाएगी।