भोपाल: सीएम मोहन यादव दिल्ली दौरे पर हैं। दिल्ली दौरे के दौरान उन्होंने कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की है। मुलाकात के दौरान उन्होंने अपने 18 महीने के कार्यकाल का हिसाब दिया है। साथ ही उनसे मार्गदर्शन का प्राप्त किया है।

सहयोग का किया है अनुरोध

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भविष्य के लिए प्रधानमंत्री से मार्गदर्शन और सहयोग का अनुरोध किया है। सीएम ने उनसे पार्लियामेंट हाउस में मुलाकात की है। मोहन यादव ने नवाचार पर केंद्रित पुस्तक विरासत से विकास की राह भेंट की है। पुस्तिका में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश के चौमुखी विकास की गाथा है।

18 महीने के कार्यकाल का है हिसाब

इसके साथ ही प्रदेश की अर्थव्यवस्था, औद्योगिक विकास, गरीबी उन्मूलन, जनजाति कल्याण, नारी शक्ति स्वास्थ्य,शिक्षा, सुशासन , शहरी विकास, अधो संरचना विकास, पर्यटन एवं संस्कृति, को संरक्षण और पर्यावरण का लेखा-जोखा है।

औद्योगिक निवेश के बारे में दी जानकारी

वहीं, सीएम मोहन यादव ने हाल ही में संपन्न सफल औद्योगिक निवेश की दुबई और स्पेन यात्रा के बारे में भी प्रधानमंत्री को विस्तार से बताया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी उनको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मार्गदर्शन और सहयोग प्रदेश के चहुमुखी विकास के लिए मिलता रहेगा।

विजन 2047 में रहेगा एमपी का योगदान

इसके साथ ही यादव ने आशा की कि प्रधानमंत्री के आशीर्वाद से भारत 2047 का विजन जो प्रधानमंत्री ने देखा है। उसको पूरा करने में मध्यप्रदेश अपना पूरा योगदान देगा। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावे अन्य केंद्रीय मंत्रियों से भी मोहन यादव ने मुलाकात की है। मुलाकात के दौरान एमपी से संबंधित परियोजनाओं के बारे में चर्चा की है। सीएम देर रात दिल्ली से भोपाल लौट आएंगे।