मोहाली: पंजाब के मोहाली में जिम के अंदर पिस्तौल लहराने वाल पंजाबी गायक गिल माणुके को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी गायक के खिलाफ मोहाली के सोहाना थाने की पुलिस ने पिस्तौल की नोक पर डराने-धमकाने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पंजाब सिंगर की जिम में मशीन चलाने को लेकर किसी युवक के साथ कहासुनी हो गई थी। इस दौरान पंजाबी सिंगर ने उस पर पिस्तौल तान दी थी, जिसके बाद पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत आरोपी सिंगर पर केस दर्ज किया था। गायक गिल माणुके के साथ पुलिस ने उसके भाई को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों को मोहाली की अदालत में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश दिए।

आरोपी से हथियार बरामद

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से पिस्तौल भी बरामद की है। डीएसपी सिटी-2 हरसिमरन सिंह बल ने बताया कि पंजाबी सिंगर ने जिम में मशीन चलाने को पिस्तौल लहराई, इसलिए आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया गया। इस सारे मामले की एक सीसीटीवी फुटेज अभी सामने आई जिसमें पंजाबी सिंगर जिम में पिस्तौल दिखाकर हंगामा कर रहा है। बता दें कि पंजाबी गायक गिल माणुके के पर्चों का क्या, पर्चे तो मरदा ते ही पैंदे हैं गाना काफी मशहूर है। पर्चे पर गाना गाने वाले इस सिंगर पर अब खुद पर्चा हो गया है।