अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान की कहानी अब पर्दे पर, रिलीज हुआ उनमुक्त चंद की डॉक्यूमेंट्री का टीज़र
नई दिल्ली : कभी भारतीय क्रिकेट का अगला बड़ा सितारा माने जाने वाले उनमुक्त चंद की जिंदगी की अनकही कहानी अब एक डॉक्यूमेंट्री में सामने आएगी। 'अनब्रोकन: द अनमुक्त चंद स्टोरी' नाम की इस डॉक्यूमेंट्री का टीजर हाल ही में जारी किया गया है, जिसमें क्रिकेटर के उस संघर्ष के बारे में बताया जाएगा जो अब तक किसी को नहीं पता चला है।
डॉक्यूमेंट्री का टीजर हुआ रिलीज
सितंबर में रिलीज होने वाली इस डॉक्यूमेंट्री का टीजर मेकर्स द्वारा रिलीज किया गया है। इस टीजर में उनमुक्त खुद बता रहे हैं कि अब जब भी कोई क्रिकेटर फेल होता है तो उसे अगला उनमुक्त चंद का टैग दे दिया जाता है। भावुक करने देने वाली उनमुक्त की इसी कहानी को ये डॉक्यूमेंट्री बयां करेगी।
अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान
साल 2012 में जब भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था, तब उनमुक्त चंद ही टीम के कप्तान थे। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और कुशल नेतृत्व ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया था। उन्हें भविष्य का विराट कोहली कहा जाने लगा था। लेकिन इसके बाद जो होना था, वो हुआ नहीं। उनमुक्त का नाम धीरे-धीरे गायब हो गया और प्रशंसकों के मन में सवाल उठने लगे- आखिर उनमुक्त चंद कहां गायब हो गए? बहुत सारे लोगों के मन में ये भी सवाल आया कि क्रिकेटर के साथ ऐसा क्या हुआ कि उन्होंने महज 28 साल की उम्र में भारतीय क्रिकेट को ही अलविदा कह दिया। इन सभी सवालों का जवाब तलाशती है ये डॉक्यूमेंट्री, जो दर्शकों को उनकी असफलताओं, संघर्षों और आखिरकार अमेरिका में क्रिकेट खेलने तक के सफर को दिखाने वाली है।
राघव खन्ना ने संभाली निर्देशन की कमान
इस डॉक्यूमेंट्री का निर्देशन राघव खन्ना ने किया है, जो इससे पहले नेटफ्लिक्स की चर्चित डॉक्यूमेंट्री 'मॉडर्न मास्टर्स: एसएस राजामौली' का भी निर्देशन कर चुके हैं। 'अनब्रोकन' का निर्माण रिवरलैंड एंटरटेनमेंट और तुडिप एंटरटेनमेंट ने किया है। ये डॉक्यूमेंट्री सितंबर 2025 में रिलीज होने वाली है, हालांकि अभी इसकी तारीख का ऐलान नहीं हुआ है।