अनुराग कश्यप की फिल्म ‘निशांची’ का पोस्टर रिलीज

- पोस्टर रिलीज होते ही आई कमेंट्स की बाढ़
एंटरटेनमेंट डेस्क। अमेजन एमजीएम स्टूडियोज इंडिया ने आज गुरुवार को अपनी आगामी थ्रिलर फिल्म 'निशांची' का धमाकेदार पोस्टर रिलीज कर दिया है, जिसे अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। पोस्टर को देख कर लगता है कि फिल्म में थ्रिलर, संस्पेंस, प्यार, इमोशंस सभी का मिश्रण देखने को मिलेगा। यह फिल्म बहुत जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
पोस्टर ने मचाया तहलका
आगामी क्राइम-ड्रामा फिल्म 'निशांची' के मेकर्स ने आज गुरुवार को इस फिल्म का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रिलीज किया है। फिल्म के पोस्टर को देखकर कहा जा सकता है कि इसमें क्राइम और ड्रामा का देसी अंदाज देखने को मिलेगा, जो दर्शकों को भरपूर मनोरंजन दे सकता है। पोस्टर में प्यार, बदला, टकराव, पछतावा सब कुछ एक साथ दिखाई दे रहा है और जारी हुए पोस्टर पर लिखा है कि दिल थामिए और जान बचाइए। यानी कि अनुराग कश्यप की ये फिल्म गैंग्स ऑफ वॉसेपुर की झलक दिखाती नजर आ रही है। 'निशांची' फिल्म का पोस्टर रिलीज होते ही कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। मशहूर अभिनेता विनीत कुमार सिंह ने लिखा कि धमाका है धमाका। वहीं लेखक-निर्माता आदित्य कृपलानी ने कहा कि आखिरकार पोस्टर आ ही गया। इसके अलावा अन्य यूजर्स ने लिखा कि अनुराग कश्यप धमाल मचाने वाले हैं, शानदार पोस्टर।
क्या है फिल्म की कहानी?
अनुराग कश्यप की फिल्म ‘निशांची’ की कहानी दो भाइयों की उलझी हुई जिंदगी पर आधारित है, जिसमें दोनों की रास्ते अलग हैं, लेकिन उनके फैसले उन्हें हमेशा एक मोड़ पर लाकर खड़ा कर देते हैं। इस फिल्म में रिश्तों के बीच जद्दोजहद दिखाई देगा।