हिट एंड रन मामले में एक्ट्रेस नंदिनी कश्यप गिरफ्तार

-
बोलेरो SUV की टक्कर के बाद छात्र की मौत हुई थी
मेघालय गुवाहाटी पुलिस ने बुधवार को असम की एक्ट्रेस नंदिनी कश्यप को गिरफ्तार किया है। उन पर एक 21 साल के छात्र की मौत वाले हिट एंड रन मामले में गाड़ी चलाने का आरोप है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गाड़ी एक्ट्रेस चला रही थीं। टक्कर के बाद वह रुकी नहीं और मौके से भाग गईं। समीउल के दोस्तों ने उस SUV का पीछा किया और उसे काहिलीपाड़ा के एक अपार्टमेंट में ट्रैक किया। नंदिनी कश्यप गुवाहाटी की रहने वाली हैं और उन्होंने 2021 में मेघालय यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी से ग्रेजुएशन किया हहादसे के बाद छात्र को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, छात्र के परिवार ने कहा कि समीउल को सिर में गंभीर चोटें आई थीं। दोनों पैरों में कई फ्रैक्चर हुए थे। यह भी बताया गया कि उसके हाथ और जांघ की हड्डियां भी टूट गई थीं।परिजनों का दावा है कि एक्ट्रेस ने इलाज का खर्च उठाने का वादा किया था लेकिन फिर संपर्क नहीं किया।