मध्यप्रदेश के जंगलों में लाएंगे किंग कोबरा
![](ws/sabkikhabarcom/news/202501/kobra-1.jpg)
- 2 साल में सांप के काटने से 5 हजार मौत
- 231 करोड़ मुआवजा
- 'किंग" की खुराक यही जहरीले सांप
भोपाल। किंग कोबरा सांपों की सबसे जहरीली प्रजाति होती है। अब इसे मध्यप्रदेश के जंगलों में लाने की तैयारी है। इसकी वजह है कि किंग कोबरा दूसरे जहरीले सांपों को खाता है। दरअसल, मप्र में सांप के काटने से हर साल करीब 3 हजार लोगों की मौत हो जाती है। सरकार एक साल में औसतन 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का मुआवजा पीड़ितों को बांटती है। द रॉयल सोसाइटी ऑफ ट्रॉपिकल मेडिसिन एंड हाइजीन जनरल की 6 अगस्त 2024 को पब्लिश रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2020 से 2022 के बीच यानी दो साल में मध्यप्रदेश सरकार ने सांप के काटने पर 231 करोड़ रुपए का मुआवजा बांटा था। इन दो साल में 5 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। ऐसे में सरकार का मानना है कि किंग कोबरा के आने से पर्यावरणीय संतुलन बनने के साथ सर्पदंश की घटनाओं में कमी आएगी। पिछले दिनों ढ्ढस्नस् सर्विस मीट में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वन अधिकारियों को कहा था कि किंग कोबरा एमपी में लाने की दिशा में वे स्टडी करें। इससे पहले वे राज्य वन्य प्राणी बोर्ड की मीटिंग में भी ये बात कह चुके हैं। वन अमले ने किंग कोबरा को एमपी में लाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। अधिकारियों और एक्सपर्ट से बात की। ये समझा कि किंग कोबरा को लाने की क्या प्रोसेस की जा रही है, वहीं एक्सपर्ट से जाना कि किंग कोबरा आने से क्या सर्पदंश की घटनाओं में कमी आ पाएगी।