सेंसेक्स 400 अंक ऊपर 80,900 पर कारोबार कर रहा

-
निफ्टी भी 150 अंक चढ़ा
-
NSE के ऑटो, FMCG और IT सेक्टर में तेजी
मुंबई । हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 5 मई को शेयर बाजार में तेजी है। सेंसेक्स करीब 400 अंक ऊपर 80,900 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी करीब 150 अंक की तेजी है, ये 24,450 के स्तर पर है। सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में तेजी है। एशियन पेंट्स, अडाणी पोर्ट्स और टाटा मोटर्स के शेयर में 1% से ज्यादा की तेजी है। कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर 3.30% गिरा है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 40 में तेजी है। NSE के सेक्टोरल इंडाइसेज में ऑटो, FMCG और IT सेक्टर में 1% की तेजी है। वहीं, मीडिया और बैंकिंग सेक्टर में मामूली गिरावट है।
कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर 5.50% गिरा
- वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के कमजोर नतीजों के बाद प्राइवेट सेक्टर बैंक कोटक महिंद्रा के शेयर में आज 5.5% से ज्यादा की गिरावट है।
- जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक को ₹3,552 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है, हालांकि सालाना आधार पर यह 14% गिरा है।
- बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII)सालाना 4.5% बढ़कर ₹7,284 करोड़ रहा। वहीं, टोटल इनकम 6.8% (YoY) ₹3,183 करोड़ रहा।
- प्राइवेट सेक्टर लेंडर ने अपने शेयरधारकों को प्रति शेयर 2.50 रुपए का डिविडेंट यानी लाभांश देने का ऐलान किया है।
तिमाही नतीजों के बाद SBI का शेयर 2% गिरा
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया- जनवरी-मार्च तिमाही नतीजों के बाद SBI के शेयर में आज करीब 2% की गिरावट है, ये 786 पर कारोबार कर रहा है।
- Q4FY25 में सबसे बडे़ सरकारी बैंक को 8,643 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ। हालांकि, सालाना आधार पर इसमें 10% की कमी आई है।
- जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक की टोटल इनकम सालाना आधार पर 12.04% बढ़कर 1,43,876 करोड़ रुपए रही।
- SBI अपने शेयरधारकों को प्रति शेयर 15.90 रुपए का डिविडेंड यानी लाभांश देने का ऐलान किया है।