बलूच लिबरेशन आर्मी ने मंगोचर शहर पर किया कब्जा
बलूचिस्तान । भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया पहलगाम आतंकी हमले के बाद बढ़ते तनाव के बीच बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने बलूचिस्तान के कलात जिले के मंगोचर शहर को अपने कब्जे में ले लिया है। बीएलए के सशस्त्र विंग ने सरकारी इमारतों पर नियंत्रण कर लिया है। कुछ सैन्य व सरकारी अधिकारियों को बंधक भी बना लिया है। इस हमले ने पाकिस्तान की आर्मी व सरकार की चिंताएं बढ़ा दी हैं।
क्वेटा-कराची हाईवे पर हमला
नकाबपोश हथियारबंद लोगों ने मंगोचर में क्वेटा-कराची हाईवे को बंद कर दिया, जिनके बीएलए से जुड़े होने का संदेह है। उन्होंने निजी कारों और यात्री बसों सहित कई वाहनों को रोककर उनकी तलाशी ली है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हथियारबंद लोगों ने मंगोचर बाजार में घुसकर कई सरकारी इमारतों को आग के हवाले कर दिया है।
आईईडी हमले में मारे गए थे 10 पाकिस्तानी सैनिक
यह हमला बीएलए के हालिया आईईडी हमले के बाद हुआ है, जिसमें 10 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे। पाकिस्तान सरकार ने अभी तक मंगोचर की स्थिति पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। खबरों के अनुसार सुरक्षा बल जवाबी कार्रवाई के लिए जुट रहे हैं, जिससे शहर पर फिर से नियंत्रण हासिल किया जा सके।