शोपियां में आतंकियों के दो मददगार गिरफ्तार

- साझा ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी
जम्मू। शोपियां में संयुक्त अभियान में दो आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया। इन दो मददगारों के पास से पिस्तौल, ग्रेनेड, जिंदा राउंड और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद से जम्मू-कश्मीर में आतंकी आकाओं और उनके मददगारों की तलाश के लिए स्पेशल अभियान चलाया जा रहा है। सुरक्षाबलों को शोपियां में एक बड़ी कामयाबी मिली है। जहां दो आतंकी मददगारों को पकड़ा गया है। जिनके पास से हथियार बरामद हुए हैं। शोपियां पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि शोपियां के डीके पोरा इलाके में भारतीय सेना की 34क्रक्र स्ह्रत्र शोपियां, सीआरपीएफ 178 बटालियन के संयुक्त अभियान में दो आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया। इन दो मददगारों के पास से दो पिस्तौल, चार ग्रेनेड, 43 जिंदा राउंड और अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई। एफआईआर दर्ज कर ली गई है। फिलहाल, आगे की कार्रवाई चल रही है।