युवक ने की लिव-इन पार्टनर युवती की हत्या

-
तीसरे दिन घर में मिली लाश, आरोपी गिरफ्तार
भोपाल। भोपाल के बजरिया क्षेत्र में युवक सचिन राजपूत ने लिव-इन पार्टनर ऋतिका सेन की हत्या कर लाश चादर में लपेट दी और फरार हो गया। शक था कि ऋतिका का किसी और से संबंध है। दोस्त को सूचना देने पर पुलिस ने शव बरामद किया और आरोपी को हिरासत में लिया। राजधानी भोपाल के बजरिया थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। एक युवक के घर में युवती की तीन दिन पुरानी लाश मिली है। जिस युवक के घर में लाश मिली है, वह युवती का प्रेमी और लिव-इन पार्टनर बताया जा रहा है। युवती उसके साथ लिव-इन में रह रही थी। युवक ने अपनी प्रेमिका की हत्या के बाद लाश को चादर में लपेट कर फरार हो गया था। हत्याकांड का पता सोमवार रात चला। पुलिस मर्ग कायम कर घेराबंदी कर देर रात मृतका के लिव-इन पार्टनर सचिन राजपूत को भी हिरासत में ले लिया। बजरिया पुलिस के अनुसार सचिन राजपूत बजरिया थाना क्षेत्र के गायत्री नगर, करारिया फॉर्म स्थित मकान नंबर 34 में रहता है। ऋतिका सेन नाम की युवती से उसका कुछ वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया जा रहा है कि वारदात के वक्त वह नशे की हालत में था। सचिन राजपूत का किसी बात को लेकर अपनी प्रेमिका ऋतिका सेन के साथ कहासुनी हुई। इसके बाद सचिन राजपूत ने ऋतिका सेन की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी ने उसकी लाश को चादर से लपेट कर मौके से फरार हो गया। घटना शनिवार रात की बताई जा रही है।विज्ञापन
दोस्त को दी घर में लाश रखी होने की सूचना
पुलिस के अनुसार सचिन राजपूत नशे की हालत से जब बाहर आया तो उसने अपने एक दोस्त को ऋतिका की हत्या कर लाश को घर में रखने की जानकारी दी। दोस्त ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत बजरिया थाना पुलिस को हत्या की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश का पंचनामा कराने के बाद मर्चुरी रूम में रखवा दिया। साथ ही घेराबंदी कर हत्या के आरोपी लिव-इन पार्टनर सचिन राजपूत को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार दोनों कुछ माह पूर्व ही लिव इन में आए थे। हत्याकांड के पीछे की वजह तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
चरित्र शंका में हत्या की
पुलिस सूत्रों की मानें तो दोनों में कई साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। लेकिन लिव इन में कुछ माह पहले ही आए थे। लिव इन में आने के बाद सचिन राजपूत को ऋतिका सेन के चरित्र पर शक होने लगा। वह उसके फोन की जानकारी जुटाने के साथ किससे बात करती है, किसको फोन करती है। ऋतिका के पास कौन-कौन फोन करता है, इसकी पूरी जानकारी खंगालने लगा था। इसी बात को लेकर दोनों में पहले भी विवाद हो चुका था। पुलिस को यह जानकारी पास के लोगों ने दी है। हालांकि, पुलिस इन सूचनाओं को तस्दीक करने में जुटी है। पुलिस को आशंका है कि ऋतिका के चरित्र शंका के कारण ही हत्याकांड को अंजाम दिया गया है।