• 86 करोड़ में बदलेगी पुराने वल्लभ भवन की सूरत, इसी माह शुरू होगा काम

भोपाल। वल्लभ भवन की पुरानी बिल्डिंग का रेनोवेशन इसी माह से शुरू हो जाएगा। इसकी शुरुआत पांचवें माले से होगी जहां नई बिल्डिंग बनने के पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और सीएम सचिवालय के अफसर व स्टाफ बैठते रहे हैं। इसके बाद चौथे, तीसरे, दूसरे, पहले और फिर ग्राउंड फ्लोर का रेनोवेशन किया जाएगा। सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार शुक्ल ने यहां बैठकर काम करने वाले 19 विभागों के अफसरों के साथ को-आर्डिनेशन कर काम शुरू कराने के निर्देश जीएडी के रजिस्ट्रार और लोक निर्माण विभाग के अफसरों को दिए हैं। जीएडी के एसीएस के रूप में जॉइन करने के बाद शुक्रवार को ली गई बैठक में एसीएस शुक्ल ने कहा कि पुराने भवन के फायर सेफ्टी सिस्टम और इलेक्ट्रिसिटी लाइनों को व्यवस्थित किया जाएगा। इसलिए सुरक्षा प्रबंधों का पूरा ख्याल रखा जाए। शुक्ल ने रजिस्ट्रार मनोज श्रीवास्तव को निर्देश दिए कि विभागों के अफसरों के साथ समन्वय बनाकर उन्हें शिफ्ट कराएं, ताकि ठेकेदार इसी माह से काम शुरू कर सके। बताया जा रहा है कि ठेकेदार जुलाई के अंतिम सप्ताह में काम शुरू कर सकता है। पहले उसके द्वारा डंपिंग यार्ड (गोदाम) का निर्माण किया जाएगा। रेनोवेशन पर पीडब्ल्यूडी 86.08 करोड़ रुपए खर्च करने जा रहा है। इसमें 49.76 करोड़ रुपए में सिविल वर्क और 36.32 करोड़ से बिजली के काम पूरे किए जाने हैं।

रेनोवेशन के दौरान इन कामों पर होगा फोकस

  • वल्लभ भवन दो व तीन की तरह केबिन बनाए जाएंगे।
  • सभी कमरों में सेंट्रलाइज्ड एसी लगाए जाएंगे।
  • पुराने वल्लभ भवन के मूल स्ट्रक्चर के साथ कोई छेड़छाड़ किए बगैर भवन की खूबसूरती बढ़ाई जाएगी।
  • सभी विभागों में टाॅयलेट मॉड्युलर होंगे।
  • भवन में ग्रीनरी का विशेष ख्याल रखा जाएगा।
  • अस्थायी डंपिंग यार्ड (गोदाम) भी बनाया जाएगा जिसमें खराब फर्नीचर और अन्य सामग्री रखी जाएगी।

एक फ्लोर का काम पूरा होने में लगेंगे तीन से चार माह

एसीएस ने कहा कि रेनोवेशन के दौरान सभी विभागों के बीच समन्वय बना रहे। इस दौरान उन्हें बताया गया कि काम शुरू होने के चलते कंट्रोल रूम भी बना दिया गया है। गुजरात की ठेका लेने वाली फर्म की टीम 15 जुलाई तक आएगी। पहले गोदाम बनाया जाएगा और इसके बाद जुलाई के अंतिम सप्ताह में काम चालू हो जाएगा। एक फ्लोर का काम पूरा करने में तीन से चार माह लगेंगे। इस तरह काम पूरा होने में दो साल लग जाएंगे।

नए वल्लभ भवन की थीम पर रेनोवेट होंगे कमरे

वल्लभ भवन की सात साल पहले बनाई गई दो बिल्डिंग की थीम पर ही पुराने वल्लभ भवन को रेनोवेट किया जाएगा। इस भवन के नॉर्थ-साउथ एलिवेशन काे नया रूप दिया जाएगा। इसकी इंटरनल लाइटिंग एलईडी होगी। इसमें एयर कंडीशनिंग के लिए वेरिएबल रेफ्रिजेंट वॉल्यूम (वीआरवी) सिस्टम लगाया जाएगा। इसका आउटडोर भवन से बाहर होगा।

काम पूरा होने तक शिफ्ट होते रहेंगे विभाग

वल्लभ भवन -1 में 19 विभाग और 10 मंत्रियों के बैठने की व्यवस्था बनाई जाएगी। इसमें विभाग के प्रमुख सचिव से लेकर उनके स्टाफ तक के सभी कर्मचारी-अधिकारियों को एक ही फ्लोर पर बैठाने के हिसाब से निर्माण किया जाएगा। भवन के बेसमेंट में नया रिकॉर्ड रूम भी बनाया जाएगा। साथ ही बैंक, लाइब्रेरी, पोस्ट ऑफिस, डिस्पेंसरी, झूलाघर, कैंटीन और विजिटर रूम रहेंगे। काम पूरा होने तक विभागों की शिफ्टिंग की जाती रहेगी।

फायर सेफ्टी के लिए 10 पंप लगेंगे

यहां फायर सेफ्टी के लिए 10 पंप भी लगाए जाएंगे। इनमें 2 इलेक्ट्रिक पंप, 6 जॉकी पंप और 2 डीजल पंप शामिल हैं। आग लगने पर बिजली नहीं कटती है तो आग बुझाने का काम इलेक्ट्रिक पंप के जरिए किया जाएगा। बिजली कट हो जाती है तो डीजल पंप ये काम करेंगे। जॉकी पंप का काम पानी के प्रेशर को बढ़ाना है।