एमपी में पारा 35 डिग्री पार पहुंचा, भारी बारिश से राहत

भोपाल में शाम को बड़े तालाब में दिखी भीड़
भोपाल। रविवार को एमपी के कई शहरों में गर्मी का असर देखने को मिला। खजुराहो का तापमाम सबसे ज्यादा 35.6 डिग्री दर्ज किया गया। रविवार की छुट्टी होने की वजह से भोपाल में दिन भर गर्मी के बाद शाम को बड़े तालाब और सैरसपाटा जैसे पिकनिक स्पॉट में लोग आंनद उठाते दिखे। मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के बाद सिस्टम के कमजोर होने से 3 दिन भारी बारिश का अलर्ट नहीं है। प्रदेश में हल्की बूंदाबांदी का ही अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, 23 जुलाई से दोबारा तेज बारिश का दौर शुरू होगा। रविवार को उज्जैन और खजुराहो में हल्की बारिश हुई। वहीं, कई शहरों में गर्मी का असर देखने को मिला। भोपाल में तापमान 34 डिग्री पहुंच गया। वहीं, खजुराहो में सबसे ज्यादा 35.6 डिग्री दर्ज किया गया। रविवार की छुट्टी होने की वजह से भोपाल में दिन भर गर्मी के बाद शाम को बड़े तालाब और सैरसपाटा जैसे पिकनिक स्पॉट में लोगों आंनद उठाते दिखे।
सीजन में औसत 20.5 इंच बारिश हुई
गौरतलब है कि प्रदेश में इस सीजन में औसत 20.5 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि अब तक 12.3 इंच पानी ही गिरना था यानी औसत 8.2 इंच बारिश ज्यादा हो चुकी है। निवाड़ी, टीकमगढ़ ऐसे जिले हैं, जहां सामान्य बारिश का कोटा पूरा हो चुका है। वहीं, कई जिलों में 80 प्रतिशत से ज्यादा पानी गिर चुका है।
23 जुलाई से फिर बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने बताया- अगले 24 घंटे में कहीं भी भारी बारिश का अलर्ट नहीं है। 21-22 जुलाई को भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है। 23 जुलाई को पूर्वी हिस्से के कुछ जिलों में तेज बारिश शुरू होगी। एक मानसून टर्फ और डिप्रेशन एक्टिव जरूर है, लेकिन वह एमपी से काफी दूर है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस की जगह एक्टिविटी शुरू होगी, तब बारिश का दौर चलेगा।
प्रदेश के अधिकतम तापमान वाले शहर
शहर अधिकतम तापमान
खजुराहो 35.6 डिग्री
सीधी 34.6 डिग्री
सतना 34.5 डिग्री,
नरसिंहपुर 34.2 डिग्री
भोपाल 34.0 डिग्री
ग्लारियर 34.0 डिग्री
मंडला 33.5 डिग्री
दतिया 33.5 डिग्री
रायसेन 33.4 डिग्री