भोपाल में पुलिसकर्मी की पत्नी ने किया सुसाइड

-
बच्चों को घुमाकर लौटा पति तो गेट लॉक मिला
-
तोड़ा तो पत्नी का शव दिखा
भोपाल। भोपाल के जहांगीराबाद इलाके में रहने वाले हेड कॉन्स्टेबल की पत्नी ने रविवार रात अपने घर में फांसी ली। घटना के समय पति बच्चों को घुमाने गया हुआ था। लौटने पर मकान का मेन गेट लॉक पाया। आवाजें देने पर भी गेट नहीं खुला तब गेट को तोड़ दिया गया। अंदर पत्नी का शव फांसी के फंदे पर लटका दिखा। तब पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पीएम के लिए रवाना कर दिया। पुलिस के मुताबिक चांदनी भदौरिया पति दिनेश भदौरिया (30) जहांगीराबाद में रहती थी। उनके पति पुलिस विभाग में हेड कॉन्स्टेबल के पद पदस्थ हैं, जबकि महिला गृहिणी है। बीती रात वह अपने बच्चों को घुमाने के लिए लाल परेड ले गए थे। जहां जब वह लौटे तो देखा कि कमरे का गेट अंदर से बंद है। जिसे खुलवाने के लिए पति ने काफी देर तक आवाज लगाई, लेकिन जब गेट अंदर से नहीं खुला तो उन्होंने गेट तोड़ दिया। बाद में अंदर जाकर देखा तो पाया कि पत्नी फंदे पर लटका था।
सुसाइड नोट नहीं मिलने से खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं
घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका का शव बरामद कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया। कमरे की तलाशी लेने पर पुलिस को किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस ने महिला के मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान दर्ज होने के बाद ही कारणों का खुलासा हो सकेगा।