• सेंसेक्स 400 अंक लुढ़का, निफ्टी 23000 से नीचे

मुंबई। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। सेंसेक्स में 400 अंक से ज्यादा की गिरावट देखी गई। ऐसे ही निफ्टी भी गिरकर 23000 से भी नीचे आ गया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 485.77 अंक गिरकर 75,704.69 अंक पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 162.65 अंक गिरकर 22,929.55 अंक पर आ गया। इसके अलावा शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 22 पैसे गिरकर 86.44 डॉलर पर पहुंच गया।