भारतीय किसान संघ का धरना प्रदर्शन शुरू

- बिजली-फसल के रेट को लेकर जुटे हजारों किसान
- वल्लभ भवन का घेराव करेंगे
भोपाल। बिजली और फसल के रेट जैसे कई मुद्दों पर प्रदेश भर के किसान राजधानी भोपाल में भारतीय किसान संघ के बैनर तले जुटे हैं। वे लिंक रोड नंबर-1 स्थित भाकिसं ऑफिस के सामने धरना दे रहे हैं। ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट की तैयारी और डामरीकरण के चलते उन्हें मुख्य सड़क पर धरने की अनुमति नहीं दी गई। इसके चलते संघ कार्यालय के ठीक सामने सर्विस रोड पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। दोपहर 3 बजे के बाद किसान वल्लभ भवन का घेराव करेंगे। इसके चलते पुलिस ने बेरिकेडिंग की है। ताकि, किसान आगे नहीं बढ़ सके। वहीं, बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इधर, किसान संघ ने सख्त चेतावनी दी है कि बाहर से आने वाले किसानों को पुलिस नहीं रोकें। वर्ना, वे वहीं पर धरना प्रदर्शन शुरू कर देंगे। भारतीय किसान संघ ने मध्यप्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध का बिगुल फूंका है। संघ के मध्य भारत प्रांत अध्यक्ष सर्वज्ञ दीवान ने कहा, प्रदेश में किसान राजस्व विभाग के फौती नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, बटांकन, नक्शा सुधार जैसे कार्यों में की जा रही लूट से परेशान हो गया है।
ज्ञापन देने के बावजूद नहीं चेती सरकार
भाकिसं के पदाधिकारियों का कहना है कि किसान संघ ने किसानों की समस्याओं को लेकर तहसील व जिला स्तर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपे, लेकिन आज तक किसानों की किसी भी समस्या पर प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया है। इसलिए किसान अपनी समस्याओं को सुनाने और निदान के लिए सरकार के दरवाजे पर आने के लिए मजबूर है।
गांव-गांव में किसानों की हुई बैठकें
अन्नदाता अधिकार रैली और वल्लभ भवन के घेराव में किसानों को शामिल करने के लिए किसान संघ के ग्राम समिति से लेकर प्रांत स्तर तक के पदाधिकारियों ने गांव-गांव बैठकें कीं। जिसमें किसानों की विभिन्न समस्याओं की चर्चा कर भोपाल आने के लिए आमंत्रित किया गया।