द्रविड़ की कार को लोडिंग-ऑटो ने पीछे से टक्कर मारी
बेंगलुरु की घटना, कोई चोटिल नहीं
ड्राइवर से मोबाइल और रजिस्ट्रेशन नंबर लिया
बेंगलुरु। पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ की कार को एक लोडिंग ऑटो ने पीछे से टक्कर मार दी। घटना बेंगलुरु में मंगलवार (4 फरवरी) की शाम करीब 6:30 बजे की है। यह स्पष्ट नहीं है कि द्रविड़ अपनी कार चला रहे थे या नहीं। घटना के बाद द्रविड़ को ड्राइवर के साथ बहस करते देखा गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पूर्व भारतीय कोच बेंगलुरु के इंडियन एक्सप्रेस जंक्शन से हाई ग्राउंड्स की ओर जा रहे थे। तभी कनिंघम रोड में उनकी कार ट्रैफिक में फंस गई और ऑटो चालक ने पीछे से टक्कर मार दी। डेक्कन हेराल्ड के मुताबिक, इस घटना में किसी को चोट नहीं आई और न ही कोई मामला दर्ज किया गया। इसके बाद द्रविड़ ने ऑटो चालक का फोन और गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर लिया।
ऑटो ड्राइवर से बहस करते दिखे द्रविड़
द्रविड़ को ऑटो ड्राइवर से बहस करते देखा गया। सड़क किनारे से गुजर रहे एक राहगीर ने वीडियो कैप्चर किया, जो सोशल मीडिया में वायरल है। वीडियो में द्रविड़ अपनी मूल भाषा कन्नड़ बात कर रहे हैं। सिटीजंस मोमेंट ईस्ट बेंगलुरु नाम के अकाउंट ने द्रविड़ की बहस का वीडियो पोस्ट किया।