सेंसेक्स 500 अंक चढ़कर 81,650 पर

-
निफ्टी में 200 अंक की उछाल, टाटा स्टील 5% चढ़ा
मुंबई । हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार में तेजी है। सेंसेक्स 500 अंक चढ़कर 81,650 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी करीब 200 अंक की तेजी है। ये 24,770 के स्तर पर है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में तेजी है। टाटा स्टील के शेयर में करीब 5% की तेजी है। वहीं, जोमैटो, एयरटेल टेक महिंद्रा, M&M के शेयरों में करीब 2% का उछाल है। जबकि, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स और HUL का शेयर 1.5% नीचे हैं। निफ्टी के 50 शेयरों में से 45 में उछाल है। NSE के सभी सेक्टर्स में तेजी है। सबसे ज्यादा बढ़त मेटल सेक्टर में 2.81%, रियल्टी में 2.04%, ऑयल एंड गैस में 1.13, IT में 1.07%, मीडिया में 0.93% और ऑटो में 0.82% है।