• राज्यसभा में खड़गे बोले-पहलगाम आतंकी नहीं पकड़े गए

  • सरकार जवाब दे; नड्डा ने कहा- हम चर्चा करेंगे

नई दिल्ली। संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है। लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग करते हुए नारेबाजी की। हंगामे के चलते लोकसभा को 12 बजे तक स्थगित कर दिया है। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर पर प्रश्नकाल के बाद चर्चा करेंगे। सरकार हर सवाल का जवाब देगी। ये तरीका उचित नहीं है। पहले ही दिन ये आचरण सही नहीं। हमें मिथक तोड़ना चाहिए। मानसून सत्र से पहले I.N.D.I.A. गठबंधन ने बैठक की। इसमें ऑपरेशन सिंदूर, भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम, डोनाल्ड ट्रम्प के सीजफायर पर दावे और बिहार वोटर लिस्ट जैसे मुद्दों पर सदन में सरकार को घेरने की रणनीति बनाई। विपक्ष इन सभी मुद्दों पर पीएम से जवाब चाहता। सदन शुरू होने से पहले पीएम मोदी मीडिया को संबोधित किया। उन्होंने कहा- ऑपरेशन सिंदूर कामयाब रहा। हमने 22 मिनट में ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकी ठिकानों को जमींदोज किया, दुनिया ने भारत का सैन्य सामर्थ्य देखा।