पाकिस्तान बोला- मोदी का भाषण तनाव बढ़ाने वाला

-
सैन्य कार्रवाई की धमकी दे रहे; मोदी ने कल कहा था- PAK सेना घुटनों पर आई
नई दिल्ली/श्रीनगर। राजस्थान में गुरुवार को PM मोदी के दिए भाषण से पाकिस्तान बौखला गया है। पाकिस्तान ने PM मोदी के भाषण को भड़काऊ बताया। पाकिस्तान की तरफ से जारी प्रेस नोट में कहा गया कि, मोदी का कल राजस्थान में दिया भाषण तनाव बढ़ाने वाला है। वे एक संप्रभु राष्ट्र को सैन्य कार्रवाई की धमकी नहीं दे सकते। दरअसल मोदी ने बीकानेर के पलाना में हुई सभा में कहा था कि आतंकवादियों ने धर्म पूछकर हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था। हमारी सेना ने पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। उधर जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ जिले के सिंघपोरा और छतरू इलाके में पिछले 24 घंटे से सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। यहां के जंगलों में 3-4 आतंकी छिपे होने की सूचना है। गुरुवार सुबह आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी भी हुई थी। जिसमें एक जवान शहीद हो गया था। लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ का दौरा करेंगे। जहां वह हाल ही में पाकिस्तानी गोलाबारी में मारे गए और प्रभावित लोगों के परिवारों से मिलेंगे। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद राहुल गांधी का यह दूसरा जम्मू-कश्मीर दौरा होगा।