बिटकॉइन पहली बार 95 लाख रुपए के पार पहुंचा

-
गूगल पर सुसाइड मामले में मुकदमा चलेगा
-
अडाणी पोर्ट्स को 1289 करोड़ का लोन मिला
नई दिल्ली। क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन पहली बार 1.10 लाख डॉलर के पार पहुंच गया है। रुपए में एक बिटकॉइन की कीमत 95.50 लाख रुपए के करीब है। 2009 में जब सतोशी नकामोटो नाम के किसी व्यक्ति ने इसे बनाया था तब इसकी वैल्यू 0.0041 डॉलर थी। वहीं गूगल और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप 'कैरेक्टर.AI' पर 14 साल के लड़के की आत्महत्या के मामले में मुकदमा चलेगा। कोर्ट ने इसकी मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही भ्रष्टाचार मामले में क्लीन चिट मिलने के बाद अडाणी ग्रुप की किसी कंपनी को ₹1289 करोड़ का लोन मिला है।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां
- शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
1. बिटकॉइन पहली बार 95 लाख रुपए के पार पहुंचा
क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन पहली बार 1.10 लाख डॉलर के पार पहुंच गया है। रुपए में एक बिटकॉइन की कीमत 95.50 लाख रुपए के करीब है। 2009 में जब सतोशी नकामोटो नाम के किसी व्यक्ति ने इसे बनाया था तब इसकी वैल्यू 0.0041 डॉलर थी। यानी, अगर उस समय आप बिटकॉइन में 10-20 पैसे भी निवेश करते तो आज उसकी कीमत 95 लाख रुपए से ज्यादा होती। इस आर्टिकल में हम बिटकॉइन की पूरी कहानी बता रहे हैं।