• मोबाइल चैट्स से खुला राज

इंदौर।  इंदौर के एमआईजी इलाके में तैनात हेड कॉन्स्टेबल विनोद यादव ने महिला द्वारा ब्लैकमेल किए जाने से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती लंबे समय से पैसों की मांग कर रही थी और झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रही थी।  इंदौर के एमआईजी क्षेत्र में स्थित सरकारी क्वार्टर में रहने वाले हेड कॉन्स्टेबल विनोद यादव ने बुधवार को आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के वक्त उनका परिवार हरियाणा में था। पुलिस को प्रारंभिक जांच में जानकारी मिली है कि कनाड़िया क्षेत्र की एक युवती उन्हें ब्लैकमेल कर रही थी। युवती ने रुपए नहीं देने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी थी। इस मामले में देर रात पुलिस ने आरोपी युवती को हिरासत में लेकर थाने में पूछताछ शुरू कर दी है।
घटनास्थल पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी
विनोद यादव की आत्महत्या की सूचना मिलते ही एमआईजी थाने से एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह, एएसपी सोनू डाबर, टीआई आरडी कानवा समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जानकारी में अधिकारियों ने बताया कि विनोद यादव काफी समय से डिप्रेशन में थे। टीआई सीबी सिंह के अनुसार, यह घटना एमआईजी थाने के पीछे स्थित सरकारी क्वार्टर की है। ड्यूटी खत्म करने के बाद बुधवार को उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या की। सूचना के बाद एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई।विज्ञापन
युवती से पूछताछ जारी, आरोपी बनाए जाने की संभावना
थाना प्रभारी के मुताबिक, इस मामले में कनाड़िया क्षेत्र की शानू राणा नामक युवती का नाम सामने आया है, जो विनोद यादव को काफी समय से परेशान कर रही थी और रुपए की मांग कर रही थी। विनोद पहले भी उसे कुछ रकम दे चुके थे, बावजूद इसके युवती लगातार पैसों की मांग करती रही। पुलिस को विनोद के मोबाइल में भी युवती से संबंधित जानकारी मिली। इसी आधार पर रात में युवती को एमआईजी थाने लाया गया, जहां पुलिस अधिकारी उससे गहन पूछताछ कर रहे हैं। पुलिस इस मामले में उसे आरोपी बना सकती है।
हाल ही में की थी बेटी की शादी, परिवार हरियाणा में
विनोद यादव मूल रूप से हरियाणा के निवासी थे और लगभग 17 वर्षों से पुलिस विभाग में कार्यरत थे। पहले वे खजराना थाने में पदस्थ थे, बाद में उनका ट्रांसफर परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में हुआ। वर्तमान में वे वहीं के सरकारी क्वार्टर में रह रहे थे। कुछ समय पूर्व ही उन्होंने अपनी बेटी की शादी की थी। उनके परिवार में एक बेटा और एक बेटी है। बताया गया है कि उनका परिवार लगभग 10 दिन पहले ही हरियाणा गया हुआ था।