नीमच-कोटा हाईवे बंद, कई गांवों का संपर्क टूटा

-
गुना में निचली बस्तियों में पानी भरा
-
भोपाल समेत कई जिलों में सुबह से बारिश
भोपाल। मध्यप्रदेश में भोपाल, उज्जैन, नर्मदापुरम, रतलाम, नीमच में बुधवार सुबह से जोरदार बारिश हो रही है। इससे कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया है। आज 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है, जबकि 8 जिले ऐसे हैं, जहां 24 घंटे में 8 इंच तक पानी गिर सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 4 दिन तक प्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव रहेगा। इसकी वजह से पूरे प्रदेश में तेज बारिश का दौर चलेगा। बुधवार को जिन आठ जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट है, उनमें नीमच, मंदसौर, रतलाम, सीधी, सिंगरौली, मंडला, डिंडौरी और बालाघाट शामिल हैं। भोपाल, उज्जैन, आगर-मालवा, शाजापुर, राजगढ़, देवास, सीहोर, विदिशा, रायसेन, शिवपुरी, निवाड़ी, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, मैहर, शहडोल और अनूपपुर में भारी बारिश होने की संभावना है। इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत अन्य जिलों में बारिश का यलो अलर्ट है।