प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग अब काबू में

-
संकरी गली होने के कारण दमकलों के पहुंचने में हुई देरी
इंदौर। इंदौर के हीरानगर इलाके में बुधवार को सुजल प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लग गई। दो दमकलों ने लगातार पानी फेंककर आग पर काबू पा लिया है। हालांकि दमकलों को संकरी गली होने के कारण घटनास्थल पर पहुंचने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। आग से फैक्ट्री में काफी नुकसान हुआ है। फायर टीम के मुताबिक घटना सुखलिया डी सेक्टर की है। यहां प्रदीप बुंदेला, सुजल प्लास्टिक फैक्ट्री का संचालन करते हैं। बुधवार सुबह फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन फैक्ट्री के अंदर प्लास्टिक का सामान रखे होने के कारण आग ने भयावह रूप ले लिया। आग का धुआं काफी दूर से दिखाई दे रहा था। दो दमकलों से करीब 50 हजार लीटर पानी फेंककर आग पर काबू पाया जा सका।