• आज होगा औपचारिक ऐलान

  • भाजपा मुख्यालय में कार्यसमिति की बैठक में जुटेंगे दिग्गज

भोपाल। खजुराहो से सांसद वीडी शर्मा की जगह 1964 दिन बाद आज बैतूल से विधायक हेमंत खंडेलवाल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालेंगे। कल यानी मंगलवार को हेमंत खंडेलवाल ने प्रदेश अध्यक्ष के लिए नामांकन दाखिल किया था। सिंगल नॉमिनेशन होने के चलते कल ही ये तय हो गया था कि हेमंत नए प्रदेश अध्यक्ष होंगे। आज उनके प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने का औपचारिक ऐलान होगा। प्रदेश भाजपा कार्यालय में आज सुबह 10:30 बजे बैठक होगी। इस बैठक में चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान, संगठन चुनाव की पर्यवेक्षक और प्रदेश चुनाव अधिकारी विवेक शेजवलकर हेमंत खंडेलवाल के निर्वाचन की औपचारिक घोषणा करेंगे। इस दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव, मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, डॉ. वीरेन्द्र कुमार खटीक सहित तमाम दिग्गज मौजूद रहेंगे।

अब मंगलवार को नामांकन के दौरान का पूरा घटनाक्रम पढ़िए

मप्र के चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान को 4 बजे भाजपा कार्यालय आना था। लेकिन, फ्लाइट लेट होने के कारण वे करीब 4:45 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचे। प्रधान के साथ दिल्ली से केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, डॉ. वीरेन्द्र कुमार और मप्र के खेल मंत्री विश्वास सारंग भी भोपाल पहुंचे। यहां बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सभी का स्वागत किया। शाम 5:13 बजे धर्मेन्द्र प्रधान बीजेपी ऑफिस पहुंचे। इसके बाद सीएम डॉ. मोहन यादव, शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित तमाम दिग्गजों ने राउंड टेबल पर करीब 20 मिनट बैठक की। इसके बाद 5:30 बजे सभागार में दिग्गजों से लेकर प्रदेश प्रतिनिधि बैठे।

मंच से कुर्सियां हटवाईं बीजेपी के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने मंच पर रखी दर्जन भर कुसियों में सिर्फ तीन कुर्सियों को छोड़कर बाकी हटाने को कहा। मंच पर बीचोंबीच धर्मेन्द्र प्रधान और दाएं तरफ विवेक शेजवलकर और बाएं तरफ सरोज पांडे बैठे। मंच के सामने सीएम के अलावा तमाम केन्द्रीय मंत्री और नेता गण बैठे। दाएं तरफ केन्द्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार और गोपाल भार्गव के बीच हेमंत खंडेलवाल बैठे थे।

प्रधान ने उम्मीदवारों को नामांकन दाखिल करने का ऐलान किया 7:40 बजे चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा- जैसा हमारी पार्टी की परिपाटी है कि निर्वाचन के लिए नामांकन दाखिल किए जाएंगे। उसके बाद स्क्रूटनी और नाम वापसी होगी। प्रधान ने कहा- जो भी कार्यकर्ता खुद को उचित मानते हैं और नामांकन दाखिल करना चाहते हैं वे अपना नामांकन पत्र जमा कर सकते हैं। यदि एक से ज्यादा नामांकन होगा तो फिर कल चुनाव होगा। उसके बाद चुनाव परिणाम की घोषणा होगी।

संगठन महामंत्री ने किया इशारा, सीएम मंच तक साथ लेकर गए

धर्मेन्द्र प्रधान के कहने के तुरंत बाद सीएम के पास खडे़ कार्यालय प्रभारी भगवानदास सबनानी और कार्यालय मंत्री राघवेन्द्र शर्मा ने नामांकन फॉर्म में समर्थक, प्रस्तावकों के फॉर्म छांटने शुरू किए। इसके बाद प्रदेश संगठन् महामंत्री हितानंद शर्मा ने हेमंत खंडेलवाल की तरफ इशारा किया। प्रदेश प्रवक्ता राहुल कोठारी खंडेलवाल के पास पहुंचे। हेमंत उठे तभी सीएम उनके पास पहुंचे और उनके कंधे पर हाथ रखकर मंच की तरफ चलने का इशारा किया। इसके बाद सीएम बतौर प्रस्तावक हेमंत को साथ लेकर मंच पर पहुंचे और नामांकन दाखिल कराया। इसके बाद वीडी शर्मा, शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, डॉ. वीरेन्द्र खटीक जैसे दिग्गजों ने अपना प्रस्तावक का पत्र जमा किया।

हेमंत के अलावा दूसरा उम्मीदवार नहीं धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि कोई दूसरा उम्मीदवार नामांकन दाखिल करना चाहे तो कर सकता है। इसके बाद राष्ट्रीय प्रतिनिधि के नामांकन लिए जाएंगे। जब तय समय तक प्रदेश अध्यक्ष के लिए कोई नहीं आया तो राष्ट्रीय प्रतिनिधि के उम्मीदवारों ने अपने नामांकन फॉर्म जमा किए। बुधवार सुबह 10:30 बजे भाजपा संगठन की बड़ी बैठक होगी। माना जा रहा है इसी दौरान या इसके बाद खंडेलवाल के निर्विरोध निर्वाचन का औपचारिक ऐलान होगा।