भोपाल, सबकी खबर। 
सहारा समूह की 310 एकड़ बेशकीमती जमीन के लेन-देन में हुए गड़बड़झाले की प्राथमिक जांच आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) ने लगभग पूरी कर ली। करीब 500 पेज की रिपोर्ट तैयार की है। इसे ईओडब्ल्यू डीजी के सामने रखा जा चुका है। साथ ही आगे की कार्रवाई से पहले जांच एजेंसी ने सहारा प्रबंधन के शीर्ष अधिकारियों को पक्ष रखने का अंतिम नोटिस भेजा है। इनमें सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय के निधन के बाद कंपनी की कमान संभाल रहे भाई
ये है पूरा मामला
सहारा समूह की भोपाल, जबलपुर और कटनी में 310 एकड जमीन का सौदा दो फर्म से औने-पौने दाम पर करने का आरोप है। सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के मुताबिक जमीनों के रुपए सेबी-सहारा के ज्वॉइंट खाते में भेजने थे, लेकिन ऐसा नहीं किया। जेपी रॉय, मैनेजिंग डायरेक्टर ओपी श्रीवास्तव समेत अन्य लोग शामिल हैं। ईओडब्ल्यू सूत्रों की मानें तो यह अंतिम मौका है। जवाब नहीं मिला तो कानूनी कार्रवाई शुरू होगी।