सावन का आखिरी सोमवार: काशी में 5 KM लंबी कतार

- कमर तक पानी से निकलकर देवघर पहुंच रहे भक्त
- आज शाम महाकाल की सवारी
नई दिल्ली। सावन महीने का आज चौथा और आखिरी सोमवार है। पहले, दूसरे और तीसरे सोमवार की ही तरह देश के सभी शिव मंदिरों पर भक्तों की भीड़ है। उत्तर के वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर भक्तों की 5 KM लंबी लाइन है। बारिश और बाढ़ के बावजूद लोगों की भक्ति में कमी नहीं आई। झारखंड के देवघर में बाबा बैद्यनाथ धाम में भी हजारों की संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं। आखिरी सोमवार होने के चलते कांवड़ियों की लाइन लगी है। मध्य प्रदेश के उज्जैन में मौजूद महाकालेश्वर मंदिर में सुबह 7 बजे तक 35 हजार भक्त दर्शन कर चुके हैं। अभी भी हजारों लोग लाइन में हैं। यहां शाम को बाबा महाकाल का शाही सवारी निकलेगी। मंदसौर में भी पशुपतिनाथ की शाही सवारी निकाली जानी है।
अबतक 40 लाख कांवड़ियों ने सुल्तानगंज से उठाया जल
बिहार के भागलपुर के सुल्तानगंज में सावन की चौथी और आखिरी सोमवारी को लेकर भक्तों में उत्साह देखा जा रहा है। सुल्तानगंज की उत्तरवाहिनी गंगा तट पर शिवभक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाकर गंगा जल भरकर बोल-बम के जयघोष के साथ बैद्यनाथ धाम की ओर जा रहे हैं। रविवार देर रात 12 बजे से लेकर सोमवार सुबह 7 बजे तक करीब 50 हजार कांवड़िया गंगाजल भरकर बाबा बैद्यनाथ जाने के लिए निकले हैं। प्रशासन के अनुसार, अब तक कुल 40 लाख से अधिक कांवड़िए सुल्तानगंज से जल भरकर देवघर रवाना हो चुके हैं।