कुलदीप यादव ने मुकेश कुमार पर दिखाया गुस्सा

-
रोहित से भी छूटा आसान कैच
-
सूर्या-नमन ने आखिरी 12 गेंदों में 48 रन बनाए
मुंबई। IPL-18 के 63वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 59 रन से हरा दिया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में MI ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 180 रन बनाए। जवाब में DC 18.2 ओवर में 121 रन पर ऑलआउट हो गई। इसी के साथ मुंबई प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई।बुधवार को रोचक मोमेंट्स देखने को मिले। मुकेश कुमार ने सूर्यकुमार यादव का कैच छोड़ा जिसके बाद बॉलर कुलदीप यादव उन पर भड़क गए। रोहित शर्मा ने विपराज निगम का आसान-सा कैच छोड़ दिया। सूर्यकुमार यादव ने मुकेश कुमार की बॉल पर सिक्स लगाकर फिफ्टी पूरी की।
ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में राष्ट्रगान बजा
भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में मैच से पहले राष्ट्रगान बजा। IPL में मैच से पहले आमतौर पर नेशनल एंथम नहीं बजाया जाता, लेकिन आर्मी के सम्मान में बुधवार को ऐसा किया गया। 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया था।