• यूपी के युवक से संपर्क में थी जासूस यूट्यूबर ज्योति 
  • कहीं बड़े नेटवर्क का हिस्सा तो नहीं है ये

मथुरा। जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा का यूपी के लड़के से कनेक्शन सामने आया है। सेना पुलिस ने थाना पुलिस को ज्योति मल्होत्रा द्वारा वृंदावन के एक युवक से फोन पर लगातार संपर्क में रहने की जानकारी दी है। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हरियाणा के हिसार निवासी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की जांच में वृंदावन से कनेक्शन सामने आया है। वह वृंदावन के एक युवक से लगातार संपर्क में थी। इसकी जानकारी जुटाने के लिए सेना पुलिस भी रविवार को वृंदावन पहुंची। थाना पुलिस को मामले की जानकारी देने के बाद लौट गई। पुलिस युवक तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप है। पुलिस से लेकर सुरक्षा एजेंसियां मामले की गहराई से जांच कर रहीं हैं। इसी बीच रविवार को सेना पुलिस वृंदावन थाने पहुंची। 
पुलिस के साथ साझा किया संबंधित युवक का नंबर
सेना पुलिस ने थाना पुलिस को ज्योति मल्होत्रा द्वारा वृंदावन के एक युवक से फोन पर लगातार संपर्क में रहने की जानकारी दी। यह भी बताया कि ज्योति की कॉल डिटेल से सेना पुलिस को यह जानकारी हाथ लगी है। सेना पुलिस के अधिकारियों ने थाना पुलिस के साथ संबंधित युवक का नंबर भी साझा किया। कुछ देर रुकने के बाद ही सेना पुलिस लौट गई लेकिन इसके बाद थाना पुलिस ने जांच तेज कर दी है। 
पुलिस को युवक की तलाश
मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है। माना जा रहा है कि इस युवक से पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आ सकती हैं। वृंदावन थाने के अपराध निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि सेना पुलिस ने इस मामले में जानकारी साझा की है। थाना पुलिस अब अपनी तरफ से जांच कर रही है और उस युवक के बारे में जानकारी जुटाने में लगी है, जिससे ज्योति संपर्क में थी। पुलिस अन्य पहलुओं की भी गहराई से जांच कर रही है।
कहीं बड़े नेटवर्क का हिस्सा तो नहीं युवक
वृंदावन के युवक से ज्योति मल्होत्रा के संपर्क सामने आने के बाद पुलिस की भी चिंता बढ़ गई है। पुलिस जल्द से जल्द उस युवक तक पहुंचना चाहती है। सूत्रों के अनुसार युवक तक पहुंचने के बाद ही यह साफ हो सकेगा कि वह भी ज्योति के जासूसी नेटवर्क का हिस्सा था या फिर अनजाने में वह उससे जुड़ा था। आने वाले दिनों में इस मामले में और बड़े खुलासे हो सकते हैं।
साइबर सेल टीम को जांच में लगाया
उधर, ज्योति के मोबाइल व लैपटॉप की फोरेंसिक जांच की जा रही है। कॉल डिटेल व बैंक खातों में ट्रांजेक्शन का पता लगाने के लिए सेल के अलावा केंद्रीय जांच एजेंसियों की मदद ली जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया, ज्योति कई बार पाकिस्तान व एक बार चीन गई। उसके शाही खर्चों को देखते हुए इसकी भी जांच की जा रही है कि उसे फंडिंग कहां से की जा रही थी।
पीआईओ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के जरिये चला रहे एजेंडा
हिसार के एसएसपी ने बताया कि खुफिया एजेंसियों के पास ऐसे इनपुट थे कि कई पीआईओ भारतीय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को रिक्रूट करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि उनके माध्यम से अपने एजेंडे का प्रचार कर सकें। ज्योति मल्होत्रा से भी इसी मकसद से संपर्क किया गया और वो उनके जाल में फंसती गई। अन्य मोबाइल की बरामदगी का कर रहे प्रयास हिसार एसएसपी ने बताया कि पहलगाम आतंकी हमले के दौरान भी ज्योति पीआईओ के संपर्क में थी। पुलिस उसके कई और मोबाइल फोन का पता लगाने का प्रयास कर रही है। इन्हें सीज कर फॉरेंसिक जांच करवाई जाएगी, ताकि पता चल सके कि ज्योति ने पाकिस्तान के साथ क्या सूचनाएं साझा की। पता चला है कि कुछ और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर ज्योति से संपर्क में थे। 
ज्योति और प्रियंका के संबंधों की जांच जारी
पुरी के एसपी विनीत अग्रवाल ने बताया कि सितंबर 2024 में ज्योति ओडिशा पुरी पहुंची थी और वहां उसकी दोस्ती प्रियंका सेनापति से हुई। प्रियंका भी हाल में ज्योति के साथ पाकिस्तान के करतारपुर साहिब गुरुद्वारा गई थी। ओडिशा पुलिस ज्योति की पुरी यात्रा के उद्देश्य की भी जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह कहां रुकी थीं, किससे संपर्क किया और कोई संदिग्ध गतिविधियां तो नहीं थीं। 
ज्योति मेरी सिर्फ एक दोस्त थी
प्रियंका ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि ज्योति मेरी सिर्फ एक दोस्त थी और मैं यू-ट्यूब के जरिए उसके संपर्क में आई। मुझे उस पर लगे किसी भी आरोप के बारे में जानकारी नहीं थी। मुझे पता होता कि वह पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रही है तो मैं उसके संपर्क में नहीं आती। 
अन्य दोस्त के साथ पाकिस्तान के करतारपुर गई थी प्रियंका
प्रियंका के पिता ने कहा कि पुलिस ने बेटी से पूछताछ कर कुछ जानकारियां मांगी। उन्होंने कहा कि प्रियंका ज्योति के साथ नहीं बल्कि अन्य दोस्त के साथ पाकिस्तान के करतारपुर गई थी।