भोपाल में अंतरराष्ट्रीय वन मेला आज से

राज्यपाल-मुख्यमंत्री करेंगे शुभारंभ
23 दिसंबर तक चलेगा, 50 वैद्य फ्री में करेंगे इलाज
भोपाल। भोपाल में 10वां अंतरराष्ट्रीय वन मेला आज से शुरू हो रहा है। लाल परेड ग्राउंड पर जड़ी-बूटी और जंगल से मिलने वाले अन्य उत्पाद के स्टॉल लगे हैं। करीब 50 वैद्य नि:शुल्क उपचार करेंगे। मेला 23 दिसंबर तक चलेगा। 19 दिसंबर को स्टैंड अप कॉमेडियन अहसान कुरैशी का शो भी होगा। यह सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वन मेला इस बार महिला सशक्तिकरण को समर्पित किया गया है। मेले की थीम लघु वनोपज से महिला सशक्तिकरण रखी गई है। इस मेले में 300 स्टॉल लगाए गए हैं। इसका शुभारंभ जहांगीराबाद स्थित लाल परेड मैदान में शाम 5 बजे होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल मंगूभाई पटेल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएम डॉ. मोहन यादव करेंगे।
यह होंगे आयोजन
इस वन मेले में प्रदेश भर से 50 से अधिक पारंपरिक वैद्य निशुल्क उपचार करेंगे।
वन मेले में बुधवार को? लोक गायिका मालिनी अवस्थी प्रस्तुति देंगी। मालिनी अवधी, बुंदेली और भोजपुरी में गाती हैं।
19 दिसंबर को हास्य?कलाकार अहसान कुरैशी का शो होगा।
20 दिसंबर को सूफी बैंड की प्रस्तुति होगी।
21 दिसंबर को डांस (सोलो) और ऑर्केस्ट्रा का कार्यक्रम होगा।
22 दिसंबर को फैन्सी ड्रेस/सोलो एक्टिंग, एक शाम वन विभाग के नाम कार्यक्रम होगा।
23 दिसंबर को समापन समारोह आयोजित किया जाएगा।