भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया टीम का गिरा तीसरा विकेट
-बुमराह 3 विकेट ले चुके हैं
एडिलेड। बुमराह ने पारी में तीसरा विकेट लिया है। उन्होंने नाथन मैकस्वीनी और उस्मान ख्वाजा (13 रन) को भी आउट किया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला जा रहा है। शनिवार को इस डे-नाइट टेस्ट का दूसरा दिन है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले सेशन में 3 विकेट पर 103 रन बना लिए हैं। मार्नस लाबुशेन और ट्रैविस हेड नाबाद हैं। जसप्रीत बुमराह ने स्टीव स्मिथ (2 रन) और नाथन मैकस्वीनी (39 रन) को पवेलियन भेजा। उन्होंने उस्मान ख्वाजा (13 रन) का भी विकेट लिया था। ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को 86/1 के स्कोर से खेलना शुरू किया। नाथन मैकस्वीनी ने 38 और मार्नस लाबुशेन ने 20 रन से पारी को आगे बढ़ाया। शुक्रवार, 7 दिसंबर को भारतीय टीम 180 रन पर ऑलआउट हो गई। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने 6 विकेट लिए। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी थी।