अहमदाबाद के सरदार नगर में ऑर्किड सोसाइटी के एक अपार्टमेंट में मंगलवार को भीषण आग लग गई।

अपार्टमेंट के चौथे मंजिल पर लगी देखते ही देखते पांचवीं मंजिल तक पहुंच गई। इसके बाद सोसाइटी के लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

दमकल ने भेजी 20 गाड़ियां

हालांकि, आग में काबू पा लिया गया है। इस भीषण आग को बुझाने के लिए दमकल की 20 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था, जिसने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

5वीं मंजिल से कूदी युवती

इमारत में आग लगने के बाद आग से बचने के लिए एक युवती पांचवीं मंजिल से नीचे कूद गई। आग लगने की घटना के बाद करीब 20 से 25 लोगों को इमारत से बाहर निकालकर बचा लिया गया है। मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि आग लगने के बाद युवती ने इमारती की पांचवी मंजिल की बालकनी से नीचे की ओर चिल्लाते हुए कूद गई। हालांकि, नीचे खड़े लोगों ने युवती को सुरक्षित तरीके से पकड़ लिया।

कैसे लगी आग?

शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, आग एक फ्लैट के एयर कंडीशनिंग सिस्टम में लगी थी, जो जल्द ही अपार्टमेंट के C और D विंग तक फैल गई।

इस घटना से जुड़े कई वीडियो सामने आए हैं। एक अन्य वीडियो में एक महिला इमारत से निकलने के लिए रस्सी का इस्तेमाल करते दिखी। इस घटना में घायल हुए लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।