ट्रैक्टर से टकराई बाइक, दो युवकों की मौत

-
19 दिन पहले हुई थी एक युवक की शादी
सोनभद्र। सोनभद्र जिले में निमंत्रण से लौटते समय असनहर गांव के पास एक बाइक ट्रैक्टर से टकराई। जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। सोनभद्र जिले के बभनी-बीजपुर मार्ग पर गुरुवार की देर रात असनहर गांव के पास बाइक सवार दो युवक ट्रैक्टर से टकरा गए। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हुई।
निमंत्रण में शामिल होकर लौट रहे थे लोग
चपकी गांव से निमंत्रण में शामिल होकर लौट रहे उमेश कुमार (21), पुत्र नरेश कुमार, एवं मनोज कुमार (27), पुत्र अम्बेलाल, निवासी दरनखांड, बाइक से बभनी की ओर जा रहे थे। रास्ते में असनहर गांव के पास उनकी बाइक एक ट्रैक्टर से पीछे से जा टकराई। विज्ञापन
19 दिन पहले हुई थी मनोज की शादी
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीण पहुंचे और पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी भिजवाया। वहां चिकित्सकों ने उमेश कुमार को मृत घोषित कर दिया, जबकि मनोज कुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां शुक्रवार की सुबह उसकी भी मौत हो गई। मनोज की गत 13 अप्रैल को ही शादी हुई थी। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।