एअर इंडिया को सालाना 5 हजार करोड़ का नुकसान

पाकिस्तानी एयरस्पेस बंद होने से एयरलाइन्स को हर महीने 306 करोड़ एक्स्ट्रा खर्च करने होंगे
नई दिल्ली। एअर इंडिया ने अनुमान लगाया है कि अगर पाकिस्तानी एयर स्पेस एक साल तक बंद रहता है तो उसे 600 मिलियन डॉलर यानी करीब 5081 करोड़ रुपए का नुकसान होगा। इससे निपटने के लिए एयरलाइन ने सरकार को वित्तीय मदद करने का सुझाव दिया है। वहीं, न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक भारतीय एयरलाइनों को हर महीने करीब 306 करोड़ रुपए से ज्यादा एक्स्ट्रा खर्च करने पड़ सकते हैं। दरअसल एयरलाइनों ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी एयरस्पेस बंद होने के असर पर सिविल एविएशन मिनिस्ट्री को अपने इनपुट और सुझाव दिए हैं। मंत्रालय ने इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए कुछ दिन पहले एयरलाइन्स के साथ बैठक की थी और स्थिति से निपटने के लिए उनके सुझाव मांगे थे। पाकिस्तान ने भारतीय एयरलाइनों के लिए अपना एयरस्पेस 24 अप्रैल को और भारत ने पाकिस्तानी विमानों के लिए अपना एयरस्पेस 30 अप्रैल को बंद कर दिया था।