भीषण बस हादसा: प्रशासन ने सख्त, आरटीओ जितेंद्र शर्मा निलंबित

बिना फिटनेस दौड़ रही बस
भोपाल। भोपाल में एक भीषण बस हादसे के बाद लापरवाही के गंभीर मामले में प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। बिना फिटनेस, बीमा और पंजीयन के सड़कों पर दौड़ रही बस के कारण एक युवती की मौत और कई लोग घायल होने की घटना के बाद क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जितेंद्र शर्मा को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई भोपाल संभागायुक्त संजीव सिंह के निर्देश पर की गई। भोपाल में हुए दर्दनाक बस हादसे के बाद प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। बस के फिटनेस, बीमा और पंजीयन दस्तावेजों की अनदेखी को गंभीर लापरवाही मानते हुए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जितेंद्र शर्मा को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई भोपाल संभागायुक्त संजीव सिंह के आदेश पर हुई है। बता दें सोमवार को रोशनपुरा चौराहा से बाणगंगा चौराहा की तरफ जाते वक्त स्कूल बस अचानक ब्रेक फेल होने के कारण बेकाबू हो गई। इस दौरान बस ने पहले एक स्विफ्ट कार को टक्कर मारी और फिर पास में खड़ी स्कूटी और अन्य दोपहिया वाहनों को कुचल दिया। हादसे में एक 22 वर्षीय युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार से पांच लोग घायल हुए, जिन्हें तुरंत 108 एंबुलेंस की मदद से जयप्रकाश अस्पताल भेजा गया।
जांच में सामने आया है कि जिस बस से हादसा हुआ, वह बिना फिटनेस प्रमाण-पत्र के चल रही थी। साथ ही उसका बीमा और पंजीयन भी समाप्त हो चुका था। हादसे के बाद प्रशासन ने इसे गंभीर चूक मानते हुए संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय करना शुरू कर दिया है। इस मामले में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जितेंद्र शर्मा को निलंबित ककिया गया है। उनको मुख्यालय आयुक्त भोपाल संभाग में नियुत किया गया है। निलंबन अवधि में शर्मा को नियमानुसार जीवन निर्वााह भत्ते की पात्रता होगी।