मुंबई, 6 मई । गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मंगलवार को यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतने के बाद कहा, ”हम पहले गेंदबाजी करेंगे। मुझे नहीं लगता कि विकेट में ज्यादा बदलाव होगा, जरूरी है कि स्कोर बोर्ड पर लक्ष्य हो और फिर हम उसका पीछा करें। हमारे लिए बतौर टीम अपना सर्वश्रेष्ठ देना ही सबसे अहम है। हमारी टीम में एक बदलाव है – अरशद वापस आए हैं, सुंदर की जगह। रबाडा भी टीम में लौटे हैं, लेकिन उन्हें लय में लौटने के लिए कुछ मैच लगेंगे। हमारे लिए ये सौभाग्य की बात है कि जरूरत पड़ने पर हम किशोर का इस्तेमाल कर सकते हैं। हमारे पास 6-7 गेंदबाजी विकल्प मौजूद हैं।

मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा, ”हमें बल्लेबाजी करने में कोई दिक्कत नहीं है। यहां काफी तेज हवा चल रही है, ऐसे हालात में दूसरी पारी में गेंदबाजी करना भी ठीक रहेगा। हमारे लिए सबसे जरूरी है कि हम अपनी योजनाओं को सही तरीके से लागू करें। आईपीएल में कोई भी खिलाड़ी आकर मैच का रुख बदल सकता है। हमें अपनी रणनीति पर टिके रहना होगा और पूरे 20 ओवर तक बेहतरीन और आक्रामक प्रदर्शन करना होगा। अनुशासन बनाए रखना, विनम्र रहना और फोकस बनाए रखना बेहद जरूरी है। हम उसी टीम के साथ खेल रहे हैं।

टीमें:

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रयान रिकल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह

इंपैक्ट सब: कर्ण शर्मा, राज बावा, रॉबिन मिंज, रीस टॉपले, अश्वनी कुमार

गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जॉस बटलर (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, अरशद खान , जेराल्ड कोएत्जी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

इंपैक्ट सब: वाशिंगटन सुंदर, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, दासुन शनाका, शेरफेन रदरफोर्ड