• सेंसेक्स में 50 अंक और निफ्टी में 10 अंक की तेजी
  • सरकारी बैंकों के शेयर में सबसे ज्यादा बढ़त

मुंबई। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में फ्लैट कारोबार है। सेंसेक्स 50 अंक की तेजी के साथ 81,820 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 10 अंक की तेजी है, यह 24,710 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 14 में तेजी और 16 में गिरावट है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 28 में तेजी और 22 में गिरावट है। हृस्श्व सेक्टोरल इंडेक्स में सरकारी बैंकों का पीएसयू सेक्टर सबसे ज्यादा तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
विदेशी निवेशकों ने 8,539.91 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे
एशियाई बाजार में जापान के निक्केई में 0.90 प्रतिशत और कोरिया के कोस्पी में 0.52 प्रतिशत की गिरावट है। वहीं चीन का शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स 1.04 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। एनएसई के डेटा के अनुसार, विदेशी निवेशकों ने 5 दिसंबर को 8,539.91 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। इस दौरान घरेलू निवेशकों ने 2,303.64 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। 5 दिसंबर को अमेरिका का डाओ जोंस 0.55 प्रतिशत गिरकर 44,765 पर बंद हुआ। एसएण्डपी 500 0.19 प्रतिशत गिरकर 6,075 पर और नैस्डैक 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,700 पर बंद हुआ।