• 2.82 लाख करोड़ में हुई डील, 2022 में 3.76 लाख करोड़ में खरीदा था

वॉशिंगटन। दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन इलॉन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X को अपनी ही दूसरी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI को बेच दिया है। यह एक ऑल-स्टॉक डील है, जो 33 बिलियन डॉलर (करीब ₹2.82 लाख करोड़) मे हुई है। मस्क ने शुक्रवार को एक X पोस्ट में इसकी जानकारी दी।मस्क ने X पर लिखा, 'xAI और X का भविष्य आपस में जुड़ा हुआ है। आज हम ऑफिशियली डेटा, मॉडल, कंप्यूट, डिटेल्स और दोनों के टैलेंट को एक साथ मिला रहे हैं। इनके मिलने से xAI की एडवांस्ड AI कैपेसिटी और एक्सपर्टीज को X की व्यापक पहुंच के साथ मिलाकर भविष्य के संभावनाओं पर काम करेगा।'