भोपाल के जवाहर चौक पर जुटे कांग्रेस नेता

- सभा के बाद विधानसभा घेरने निकलेंगे
- दूसरे जिलों से आ रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका
भोपाल। पुलिस ने ट्रैक्टर रैली रोक ली तो कांग्रेस विधायक बैरिकेडिंग तोड़कर पैदल ही विधानसभा के लिए निकले हैं। मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को कांग्रेस नेता विधानसभा का घेराव करेंगे। सुबह करीब 11 बजे पार्टी विधायक भोपाल में रेडक्रॉस हॉस्पिटल के सामने शिवाजी चौराहे पर इक_ा हुए। वे यहां से ट्रैक्टर रैली के जरिए विधानसभा जाना चाह रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें शिवाजी नगर चौराहे के पास ही रोक लिया। इसके बाद पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़कर कांग्रेस विधायक पैदल ही विधानसभा की तरफ बढ़े। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस के विधायक प्रतीकात्मक तौर पर हाथों में खाद की बोरियां लिए थे। विधानसभा में उपस्थिति दर्ज कराने के बाद विधायक जवाहर चौक पर सभा के लिए पहुंचेंगे। यहां सभा के बाद कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा घेराव के लिए निकलेंगे। दूसरे जिलों से आ रहे कांग्रेस नेताओं को रोकने के लिए पुलिस ने भोपाल से लगी सड़कों पर भी बैरिकेड्स लगा रखे हैं। उनकी गाड़ियों को रोका जा रहा है। कांग्रेस नेता इसके विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं।
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह भोपाल के जवाहर चौक पर हो रही सभा में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। कार्यकर्ताओं ने उन्हें कंधे पर लेकर मंच तक पहुंचाया।
जवाहर चौक पहुंचे कमलनाथ-सिंघार
विधानसभा स्थगित होने के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत कांग्रेस विधायक जवाहर चौक पहुंच गए हैं। यहां सभा के बाद कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता विधानसभा घेराव के लिए निकलेंगे।
विदिशा से आ रहे नेताओं को रोका, प्रदर्शन
भोपाल पुलिस ने विदिशा से आ रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए बैरिकेडिंग की है। उनकी गाड़ियों को रोक लिया है। कांग्रेस नेता इसके विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं।
दूसरे जिलों से आ रहे नेताओं को पुलिस ने रोका
दूसरे जिलों से भोपाल आ रहे कांग्रेस नेताओं को पुलिस सड़कों पर बैरिकेड्स लगाकर रोक रही है। राजगढ़ के जिला पंचायत अध्यक्ष चंदर सिंह सोंधिया की गाड़ी पुलिस ने रोकी तो कांग्रेस नेताओं की उनसे बहस हो गई।
सिंघार बोले-बीजेपी के संरक्षण में नकली खाद बेची जा रही
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा- प्रदेशभर में बीजेपी के संरक्षण में नकली खाद बेची जा रही है। इससे किसान की फसलों को नुकसान हो रहा है।
रीवा मेयर बोले-बीजेपी में शामिल होने प्रेशर डाला जा रहा
जवाहर चौक पहुंचे रीवा के मेयर अजय मिश्रा बाबा ने कहा- डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला नगर निगम कमिश्नर पर दबाव बनाकर काम नहीं करने दे रहे हैं। मुझ पर बीजेपी में शामिल होने का प्रेशर डाला जा रहा है।
कांग्रेस ने सदन से वॉक आउट किया
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने खाद संकट का मामला उठाया। कहा कि सरकार इस मामले में चर्चा नहीं करना चाहती है। इस पर स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि जब इस पर चर्चा होगी तो सरकार जवाब देगी।
विधानसभा पहुंचे विधायक, जवाहर चौक पर जुटे कार्यकर्ता
कांग्रेस विधायक खाद की खाली बोरियां लेकर विधानसभा पहुंच गए हैं। वे यहां सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। दूसरी तरफ, भोपाल के जवाहर चौक पर पार्टी विधायक इक_ा होने लगे हैं। यहां मंच बनाया गया है, जिस पर एमपी कांग्रेस कमेटी के प्रदेश पदाधिकारी, विधायक, सांसद, विधानसभा लोकसभा के प्रत्याशी, जिलाध्यक्ष बैठेंगे।
पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर ब्लॉक किया रास्ता
भोपाल में रंगमहल से रोशनपुरा चौराहे की तरफ जाने वाली सड़क को पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर ब्लॉक कर दिया है। वाटर कैनन के साथ बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी यहां तैनात हैं।
विधायक बोले- किसानों की अनदेखी के खिलाफ प्रदर्शन
कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया ने कहा- यह एक प्रतीकात्मक विरोध है। मध्यप्रदेश में किसानों के हितों को कुचला जा रहा है। किसानों की अनदेखी की जा रही है। उसके खिलाफ यह प्रदर्शन है।
सिंघार बोले- कांग्रेस किसानों की लड़ाई लड़ रही
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा- सरकार आम जनता की बात नहीं सुनना चाहती। कांग्रेस पार्टी किसानों की लड़ाई लड़ रही है। कांग्रेस उस किसान की बात करना चाहती है, जिसे प्रदेश के अंदर खाद नहीं मिल रहा। वह परेशान है क्योंकि बोवनी नहीं कर पा रहा है।
बैरिकेडिंग तोड़कर पैदल विधानसभा निकले विधायक
भोपाल में ट्रैक्टर से विधानसभा जा रहे कांग्रेस विधायकों को पुलिस ने शिवाजी नगर चौराहे के पास ही रोक लिया। इसके बाद कांग्रेस विधायक पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़कर पैदल ही विधानसभा की ओर जा रहे हैं। वे हाथों में खाद की खाली बोरियां लेकर विधानसभा जा रहे हैं।
उज्जैन से भी भोपाल पहुंच रहे कांग्रेस कार्यकर्ता
उज्जैन से भी कांग्रेस कार्यकर्ता भोपाल के लिए निकल चुके हैं। पार्टी के शहर अध्यक्ष मुकेश भाटी ने कहा- मध्यप्रदेश की गूंगी-बहरी सरकार के खिलाफ ऐतिहासिक घेराव होने जा रहा है।
किसानों को यूरिया और डीएपी नहीं मिल रहा
बड़वानी विधायक राजेंद्र मंडलोई ने कहा कि किसानों को यूरिया और डीएपी नहीं मिल रहा है। सरकार किसानों पर डंडे बरसा रही है।