• सिंगल क्लिक ट्रांसफर से पहुंचेगी 332 करोड़ की स्कॉलरशिप

भोपाल। मध्यप्रदेश में 60 लाख विद्यार्थियों को ?332 करोड़ की स्कॉलरशिप सिंगल क्लिक से ट्रांसफर की जाएगी। शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसे दिसंबर अंत तक पूरा किया जाएगा। मध्यप्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग की समेकित छात्रवृत्ति योजना के तहत शनिवार को 60 लाख विद्यार्थियों को 332 करोड़ की राशि सिंगल क्लिक से वितरित की जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मऊगंज से इस राशि को सीधे विद्यार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर करेंगे।
छात्रवृत्ति वितरण की प्रमुख बातें

  • समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन के अंतर्गत योजना का संचालन स्कूल शिक्षा विभाग कर रहा है।
  •  छात्रवृत्ति के लाभार्थियों में कक्षा 1 से 12 तक के शासकीय और अशासकीय विद्यालयों के छात्र शामिल हैं।
  • 6 विभागों की लगभग 20 प्रकार की छात्रवृत्तियां शिक्षा पोर्टल के माध्यम से स्वीकृत की जाती हैं।
  • प्रत्येक विद्यार्थी का नामांकन समग्र यूनिक आईडी और स्कूल कोड के साथ ऑनलाइन मैपिंग सिस्टम से जुड़ा है। शिक्षकों की कमी दूर करने के प्रयास
  • शासकीय विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए नियमित शिक्षकों के रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गई है। यह प्रक्रिया दिसंबर माह के अंत तक पूरी की जाएगी।
  • अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति का तरीका
  • जीएफएमएस पोर्टल पर शाला प्रभारी के लॉगइन से विकासखंड पैनल की मेरिट सूची उपलब्ध कराई गई है।
  • इस सूची के आधार पर अतिथि शिक्षकों के आवेदन प्राथमिकता के अनुसार उसी विद्यालय में स्वीकार किए जाएंगे।
  • अधिकांश विद्यालयों में पहले से कार्यरत अतिथि शिक्षकों को शाला विकल्प प्रक्रिया के माध्यम से नियुक्त किया गया है। 
  • यह योजना विद्यार्थियों की शिक्षा को प्रोत्साहित करने के साथ ही शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के उद्देश्य से संचालित की जा रही है।